• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस की 5,000 कस्टमर्स को मिली डिलीवरी

प्रकाशित: सितंबर 05, 2022 10:21 am । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 996 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Virtus

फोक्सवैगन ने भारत में वर्टस कॉम्पैक्ट सेडान को जून 2022 में लॉन्च किया था और करीब दो महीने में कंपनी ने इसकी 5,000 कस्टमर्स को डिलीवरी दे दी है। वर्तमान में इस सेडान कार की कीमत 11.22 लाख से 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

इस कॉम्पैक्ट सेडान ने लॉन्च के कुछ ही समय में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहला इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है और दूसरा इसे भारत में एक दिन में एक साथ ज्यादा यूनिट की डिलीवरी देने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान दिया गया है।

फोक्सवैगन वर्टस कंपनी के देशभर में फैले 152 सेल्स आउटलेस पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे दो वेरिएंट लाइनअप - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में पेश किया गया है, जिनके कई सब-वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं। यह कार दो इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/250एनएम) में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्टस रिव्यू: क्या है ये एक परफैक्ट सेडान कार?

1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। पावरफुल इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience