• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस के ‘लावा ब्लू’ कलर वाले मॉडल डीलरशिप पर पहुंचना हुए शुरू

प्रकाशित: मई 16, 2023 05:26 pm । भानुस्कोडा स्लाविया

  • 570 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Slavia and Virtus Lava Blue Editions

  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा स्कोडा स्लाविया का ‘लावा ब्लू’ एडिशन
  • फोक्सवैगन वर्टस के 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में उपलब्ध है ये नया ब्लू कलर शेड
  • स्कोडा ऑक्टाविया और कोडिएक जैसी कंपनी की महंगी कारों से लिया गया है प्रीमियम लुक वाला ब्लू कलर
  • स्कोडा ने 28,000 रुपये ज्यादा रखी है ‘लावा ब्लू‘ एडिशन की कीमत 

स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस अब नए ‘लावा ब्लू’ एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है और इनकी ये यूनिट्स अब डीलरशिप्स पर नजर आना शुरू हो गई हैं। सबसे पहले स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के ‘लावा’ ब्लू एडिशंस को लॉन्च किया था। ये प्रीमियम लुक वाला शेड ब्रांड के सुपर्ब, ऑक्टाविया और कोडिएक जैसे प्रीमियम मॉडल्स से लिया गया है। इसके कुछ दिनों बाद ही फोक्सवैगन ने भी अपनी वर्टस और टाइगन जैसी कारों के अपडेटेड मॉडल में इस कलर का ऑप्शन देना शुरू किया।

क्या है नया इसमें?

Skoda Slavia

एक्सटीरियर में ब्लू शेड के अलावा स्लाविया के लावा ब्लू एडिशन में हेक्सागॉनल ग्रिल पर क्रोम रिब्स दी गई है। इसके साइड और रियर पर कोई दूसरे विजुअल मॉडिफिकेशंस नहीं किए गए हैं।

Volkswagen Virtus

वर्टस की बात करें तो इसे ‘लावा ब्लू’ एडिशन में नहीं उतारा गया है और इसमें ये कलर रेगुलर चॉइस के तौर पर दिया गया है। स्लाविया से उलट फोक्सवैगन की इस सेडान में कोई विजुअल चेंज नहीं किया गया है और ना ही एक्सट्रा क्रोम दी गई है।

ये लावा ब्लू शेड इससे ज्यादा ब्राइट राइजिंग ब्लू और क्रिस्टल ब्लू से ज्यादा मैच्योर कलर ऑप्शन के तौर पर रखा गया है जो इन कारों के लॉन्च के समय से ही उपलब्ध है। हालांकि ये शेड इन दोनों कारों में ड्युअल टोन ऑप्शन के साथ ही मौजूद है जिनके साथ ब्लैक कलर की रूफ दी गई है। 

पावरट्रेन

Volkswagen Virtus Engine

स्कोडा ने इस स्पेशल कलर एडिशन का ऑप्शन केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही रखा है, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं दूसरी तरफ फोक्सवैगन वर्टस में 1 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले सभी वेरिएंट्स में ‘लावा ब्लू’ कलर की चॉइस दी गई है। 

कीमत 

स्कोडा ने स्लाविया के ‘लावा ब्लू’ एडिशन की कीमत 28,000 रुपये ज्यादा रखी है। स्कोडा स्लाविया लावा ब्लू एडिशन की कीमत 17.28 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये के बीच है। जैसा की हमनें पहले भी बताया वर्टस में ‘लावा ब्लू’ एक्सटीरियर कलर एक रेगुलर पेंट ऑप्शन के तौर पर रखा गया है जो दोनों इंजन ऑप्शन के साथ सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फोक्सवैगन वर्टस सेडान कार की कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 18.57 लाख रुपये के बीच है। स्लाविया और वर्टस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से है। 

सभी कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience