स्कोडा विजन इन को आखिरकार मिल ही गया नया नाम, हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही है ये कार
प्रकाशित: जनवरी 07, 2021 05:17 pm । भानु । स्कोडा कुशाक
- 5.6K Views
- Write a कमेंट
- ऑटो एक्सपो 2020 में विजन इन कॉन्सेप्ट को किया गया था शोकेस
- नाम ‘कुशाक‘ संस्कृत के शब्द ‘कुशक‘ से लिया गया है जिसका मतलब है ‘किंग‘ या ‘शासक‘
- अपकमिंग स्कोडा कुशाक में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन का मिल सकता है ऑप्शन
- स्कोडा मार्च में शोकेस करेगी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को
- 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है इसकी कीमत
स्कोडा ने ऑटो एक्सपो 2020 में विजन इन नाम से अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। अब कंपनी ने आखिरकार विजन इन कॉन्सेप्ट को एक नया नाम ‘कुशाक‘ दिया है। कुशाक नाम संस्कृत के शब्द ‘कुशक‘ से लिया गया है जिसका मतलब राजा या शासक होता है। इससे पहले स्कोडा ने क्लिक और कॉस्मिक नाम भी सोचे थे मगर बाद में कुशाक नाम को फाइनल किया गया।
स्कोडा कुशाक एसयूवी को मार्च में शोकेस किया जाएगा जिसके बाद 2021 के मध्य तक ये बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ये अपकमिंग एसयूवी कार भारत में तैयार किए गए स्कोडा फोक्सवैगन के नए एमक्यूबी एओ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस कार के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स कॉन्सेप्ट मॉडल से लिए जाएंगे जिनमें फ्रंट ग्रिल, पतले स्पिल्ट हेडलैंप्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्क शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः 2021 में स्कोडा लाएगी नई सेडान, रैपिड कार की लेगी जगह
इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलेगा, ऐसे में इसमें 1.0 लीटर टीएसआई इंजन (115पीएस/200एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150पीएस/250एनएम) का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिल सकता है।
फीचर्स के तौर पर कुशाक एसयूवी में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले और एंड्ररॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दिए जा सकते हैं।
स्कोडा कुशाक की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।