स्कोडा नॉन मेट्रो शहरों में मौजूद अपनी ब्रांचों में खोलेगी कॉम्पैक्ट वर्कशॉप्स

प्रकाशित: सितंबर 14, 2021 06:44 pm । भानुस्कोडा कुशाक

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

  • 2021 के आखिर तक 30 छोटे सर्विस सेंटर और वर्कशॉप्स लगाएगी स्कोडा
  • नॉन मेट्रो ब्रांच में होंगे कम से कम दो सर्विस और रिपेयरिंग वर्कशॉप्स
  • इंस्पेक्शन,पीरियॉडिक मेंटेनेंस,कूलेंट रिप्लेसमेंट,बल्ब,डिस्क ब्रेक और कार डीटेलिंग जैसी मिलेगी सर्विसिंग 

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए स्कोडा ने इस साल के आखिर तक देश के नॉन मेट्रो शहरों में 30 कॉम्पैक्ट वर्कशॉप्स खोलने का ऐलान किया है। ये वर्कशॉप्स शोरूम्स से कनेक्टेड होंगी जहां कम से कम दो सर्विस फेसिलिटी बे (Bay) होंगी जिनमें पीरियॉडिक मेंटेनेंस और रिपेयर्स का काम किया जाएगा। 

यहां जनरल इंस्पेक्शन,कूलेंट,बल्ब,ब्रेक ऑइल,डिस्क ब्रेक और ब्रेक पैड्स रिप्लेसमेंट,कार डीटेलिंग और एसेसरीज फिटमेंट जैसी सर्विस मिलेंगी। हालांकि बड़ी रिपेयरिंग और पार्ट्स रिप्लेसमेंट का काम कंपनी के बड़े सर्विस सेंटर्स पर ही किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:स्कोडा कुशाक का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल और हो सकता है अफोर्डेबल

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में स्कोडा की 100 से ज्यादा शहरों में मौजूदगी दर्ज है जहां इसके 170 कस्टमर टचपॉइन्ट्स मौजूद हैं और यहां सेल्स और आफ्टर सेल्स सर्विसेज दी जाती है। आने वाले समय में कंपनी कोडियाक का फेसलिफ्ट मॉडल और रैपिड सेडान का सब्सिटिट्यूट मॉडल लॉन्च करेगी। 

यह भी पढ़ें:फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक का प्रोडक्शन दिसंबर में होगा शुरू, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience