असल में कितना माइलेज देती है स्कोडा स्लाविया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक, जानिए यहां
स्कोडा की नई सेडान स्लाविया भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आती है। इसमें दो पावरट्रेन: 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीएसजी) दिए गए हैं। हमनें इस गाड़ी के ऑन रोड माइलेज का टेस्ट करने के लिए इसके 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल को चलाकर देखा। तो हमारे टेस्ट में कैसी रही इसकी परफॉर्म, जानेंगे यहां:-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एटी |
माइलेज (एआरएआई) |
18.07 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
13.69 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
18.53 किलोमीटर/लीटर |
हमारे माइलेज टेस्ट में स्लाविया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एटी सिटी में कंपनी के बताए आंकड़ों को छूने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं, हाइवे पर इसका माइलेज फिगर कंपनी के बताए आंकड़ों से 0.5 किलोमीटर/लीटर ज्यादा रहा।
माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः-
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
15.74 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.02 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.64 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आप स्लाविया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एटी को सिटी में ज्यादा चलाते हैं तो इससे करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्यादा समय हाईवे ड्राइविंग में जाता है तो माइलेज फिगर करीब 2.5 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ सकता है। यदि आप हाईवे और सिटी दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो यह गाड़ी करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर जानिए यहां
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और कार की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास भी स्लाविया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस
स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें
own Slavia 1 lt AT. So far I have driven close to 2k km in 1 month. The fuel efficiency of my car is very poor. In surat city, I get a mileage of 7 to 8 kmpl and highways I get 10 kmpl
own Slavia 1 lt AT. So far I have driven close to 2k km in 1 month. The fuel efficiency of my car is very poor. In surat city, I get a mileage of 7 to 8 kmpl and highways I get 10 km/ltre
I own Slavia 1 lt AT. So far I have driven close to 2k km in 1 month. The fuel efficiency of my car is very poor. In Bangalore city, I get a mileage of 7 to 8 kmpl and highways I get 13 kmpl.