English | हिंदी
1 मार्च से महंगी होंगी स्कोडा की कारें
प्रकाशित: फरवरी 26, 2018 12:03 pm । khan mohd.
- 23 Views
- Write a कमेंट
अगर आप स्कोडा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी एक मार्च से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। स्कोडा कारों के दाम तीन से चार फीसदी तक बढ़ेंगे। कंपनी ने यह निर्णय कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से लिया है।
स्कोडा कारों की मौजूदा कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- स्कोडा रैपिड: 8.32 लाख रूपए से 13.77 लाख रूपए
- स्कोडा ऑक्टाविया: 15.87 लाख रूपए से 25.12 लाख रूपए
- स्कोडा सुपर्ब: 25.09 लाख रूपए से 32.41 लाख रूपए
- स्कोडा कोडिएक: 34.49 लाख रूपए
अगर आप इस समय स्कोडा की कार खरीदते हैं तो यह जाहिर तौर पर आपके लिए काफी फायदे वाला सौदा रहेगा। इस समय एक तो आपको बढ़ी हुई कीमतें नहीं देनी होगी। वहीं आप स्कोडा के पुराने ऑफर का फायदा भी ले पायेंगे, जिस में 50,000 रूपए तक की लॉयल्टी मिलेगी।
यह भी पढें : स्कोडा कोडिएक के नए वेरिएंट से उठा पर्दा
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?
0 out ऑफ 0 found this helpful