• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक प्रेस्टीज एटी vs स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन 1-लीटर एमटी: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

    प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 04:15 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

    • 882 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा कायलाक टॉप मॉडल प्रेस्टीज में कुशाक के मिड वेरिएंट स्पोर्टलाइन से ज्यादा फीचर मिलते हैं और इसकी कीमत भी इससे 30,000 रुपये कम है

    हाल ही में स्कोडा कायलाक को भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार के तौर पर पेश किया गया है और इसे स्कोडा के पोर्टफोलियो में कुशाक के नीचे पोजिशन किया गया है। हालांकि स्कोडा कायलाक के टॉप मॉडल और स्कोडा कुशाक के मिड वेरिएंट की प्राइस काफी करीब है। ऐसे में हमनें कायलाक प्रेस्टीज ऑटोमैटिक टॉप मॉडल और कुशाक स्पोर्टलाइन मैनुअल मिड वेरिएंट का प्राइस, फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, तो इन दोनों में से कौनसी एसयूवी कार को लेना है फायदे का सौदा जानेंगे आगे:

    प्राइस

    स्कोडा कायलाक प्रेस्टीज एटी

    स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन 1-लीटर एमटी

    14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

    14.70 लाख रुपये

    स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन वेरिएंट की कीमत कायलाक प्रोस्टीज से महज 30,000 रुपये ज्यादा है।

    साइज

     

    स्कोडा कायलाक

    स्कोडा कुशाक

    अंतर

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    4225 मिलीमीटर

    (-) 230 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1783 मिलीमीटर

    1760 मिलीमीटर

    + 21 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1619 मिलीमीटर

    1612 मिलीमीटर

    + 7 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2566 मिलीमीटर

    2651 मिलीमीटर

    (-) 85 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    446 लीटर

    385 लीटर

    + 61 लीटर

    Skoda Kylaq front

    • कुशाक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, ऐसे में ये कायलाक से 230 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस 85 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है, जिससे इसके केबिन में कायलाक एसयूवी से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

    • हालांकि खास बात ये है कि कायलाक कुशाक से 21 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 7 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

    • कायलाक में कुशाक के मुकाबले 61 लीटर ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है, हालांकि कायलाक के बूट स्पेस की गणना रूफ से लेकर फ्लोर तक की गई है।

    इंजन और ट्रांसमिशन

    मॉडल

    स्कोडा कायलाक प्रेस्टीज एटी

    स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन 1-लीटर एमटी

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115 पीएस

    115 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    178 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एटी

    Skoda Kylaq rear

    • कायलाक और कुशाक दोनों में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिनका पावर और टॉर्क आउटपुट एक समान है।

    • कायलाक में कुछ एडवांटेज है और वो ये कि इसमें 30,000 रुपये कम प्राइस में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

    • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कोडा कुशाक में बड़े 150 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह बड़ा इंजन कायलाक में उपलब्ध नहीं है।

    फीचर

    फीचर

    स्कोडा कायलाक प्रेस्टीज एटी

    स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन 1-लीटर एमटी

    एक्सटीरियर

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    • रूफ रेल्स

    • शार्क-फिन एंटीना

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • फ्रंट फॉग लाइट्स

    • 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

    • शार्क-फिन एंटीना

    इंटीरियर

    • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे डैशबोर्ड

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे डैशबोर्ड

    • ऑरेंज और व्हाइट सेंटर स्ट्रिप्स के साथ फ़ैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    कंफर्ट

    • 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    • वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें

    • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटें

    • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर पावर विंडो

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

    • एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ एनालॉग क्लस्टर

    • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीट्स

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

    • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर पावर विंडो

    इंफोटेनमेंट

    • 10.1 इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम

    • 10.1 इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 6 स्पीकर साउंड सिस्टम

    सेफ्टी

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • रियर वाइपर और वॉशर

    • रियर डिफॉगर

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    Skoda Kylaq Dashboard

    • स्कोडा कायलाक और स्कोडा कुशाक दोनों की फीचर लिस्ट करीब-करीब एक जैसी है, ऐसे में कायलाक 30,000 रुपये कम प्राइस में प्रीमियम फीचर के साथ ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है।

    • कुशाक स्पोर्टलाइन के मुकाबले कायलाक प्रेस्टीज में 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलते हैं।

    Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

    • दोनों एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो एसी, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

    • सुरक्षा के लिए कुशाक और कायलाक दोनों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    कौनसी कार खरीदें?

    इस कंपेरिजन के बाद यह साफ हो गया है कि स्कोडा कायलाक प्रेस्टीज एटी ज्यादा वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। इसमें ना केवल कुशाक स्पोर्टलाइन एमटी से ज्यादा फीचर मिलते हैं, बल्कि इसमें ज्यादा बेहतर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। वहीं कुशाक भी फीचर लोडेड कार है, लेकिन इसमें वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे कुछ जरूरी फीचर का अभाव है।

    अगर आप फीचर को ज्यादा अहमियत देते हैं और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा के साथ-साथ 30,000 रुपये की बचत करना चाहते हैं तो फिर निश्चित तौर पर कायलाक आपके लिए बेहतर कार है। हालांकि अगर आप ज्यादा केबिन स्पेस वाली बड़ी एसयूवी कार लेना चाहते हैं और कुछ प्रीमियम फीचर से समझौता करने को तैयार हैं तो कुशाक अपने साइज और स्टाइलिश एक्सटीरियर के साथ विचार करने लायक है।

    यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience