• English
  • Login / Register

फॉक्सवैगन टाइगन में मिलेंगे स्कोडा कुशाक वाले इंजन और ट्रांसमिशन, जानिए कब तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 22, 2021 07:27 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

2021 Volkswagen Taigun Revealed, Will Take On Hyundai Creta & Kia Seltos

  • अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगन और हाल ही में शोकेस हुई स्कोडा कुशाक कई मामले में मिलती-जुलती होगी।
  • ये दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनी होंगी और इनमें इंजन व ट्रांसमिशन भी एक जैसे दिए जाएंगे।
  • टाइगन में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (115पीएस) और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस) का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

स्कोडा ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक से पर्दा उठाया है। भारत में इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन की अपकमिंग कार टाइगन भी कई मामलों में कुशाक से मिलती होगी। ये दोनों कारें एक ही प्लेटफार्म पर बनी होंगी और इनमें इंजन व ट्रांसमिशन भी एक समान मिलेंगे। इन दोनों गाड़ियों का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से रहेगा। टाइगन एसयूवी को कुशाक के लॉन्च होने के कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। 

स्कोडा कुशाक को दो टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पहला है 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो पोलो, वेंटो और रैपिड में अलग पावर ट्यूनिंग के साथ मिलता है। कुशाक में यह इंजन 115 पीएस की पावर (5पीएस ज्यादा) और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 

Skoda Kushaq

इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है। यह इंजन स्कोडा कारोक में भी मिलता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 150पीएस/250एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ऑटो आइडल स्टार्ट/स्टॉप और एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) मिलेगी जो ड्राइविंग बिहेवियर के अनुसार चार में से दो सिलेंडर बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

टाइगन भी कुशाक की तरह एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बनी होगी। इस प्लेटफार्म पर बनी कारों को भारत में तैयार किया जा सकता है। इसका डिजाइन कुशाक से अलग होगा जबकि इन दोनों गाड़ियों का साइज एक बराबर रहेगा। 

स्कोडा कुशाक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं। यही फीचर टाइगन एसयूवी में भी दिए जा सकते हैं। 

फॉक्सवैगन टाइगन को भारत में स्कोडा कुशाक के लॉन्च होने के कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है। कुशाक को जून 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience