Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कारॉक का प्रोडक्शन हुआ शुरू

प्रकाशित: जुलाई 28, 2017 11:50 am । rachit shadस्कोडा कारॉक

स्कोडा ने कारॉक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के चेक रिपब्लिक स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। कारॉक को सबसे पहले यूरोप में उतारा जाएगा, यहां इसकी बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जा सकता है, कारॉक यहां स्कोडा येती की जगह लेगी। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और जीप कंपास से होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा कारॉक दो पेट्रोल और तीन डीज़ल इंजन में आएगी। पेट्रोल वर्जन में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई का इंजन मिलेगा, जबकि डीज़ल वर्जन में पहला 1.6 लीटर का इंजन होगा, जबकि दूसरा 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 85 पीएस से लेकर 190 पीएस के बीच पावर मिलेगी। हाइलाइटर के तौर पर इस में फुल एलईडी हैडलैंप्स और प्रोग्रामेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 1630 लीटर तक बढ़ाया जा सकेगा।

भारत आने वाली कारॉक एसयूवी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिल सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में ऑडी ए3 और क्यू3 वाला 1.4 लीटर का टीएसआई इंजन आ सकता है। डीज़ल वेरिएंट में ऑक्टाविया और सुपर्ब वाला 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। इस में पांच ड्राइव मोड नॉर्मल, स्पोर्ट, ईको, इंडिविजुअल और स्नो के अलावा ऑफ-रोड मोड भी आएगा।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 11 व्यूज़
  • 4 कमेंट्स

स्कोडा कारॉक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत