स्कोडा इंडिया के फ्यूचर प्लान से उठा पर्दाः मार्च 2025 तक सब-4 मीटर एसयूवी होगी लॉन्च, एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक कार 2024 में आएगी

संशोधित: फरवरी 27, 2024 04:41 pm | स्तुति | स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी

  • 291 Views
  • Write a कमेंट

भारत में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार एन्याक आईवी को इस साल लॉन्च किया जाएगा

Skoda India's future plans announced

  • स्कोडा की नई सब-4 मीटर एसयूवी को मार्च 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, इसके डिजाइन स्केच का पहला टीजर सामने आ गया है।

  • इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में स्कोडा कारिक, स्कोडा क्विक और स्कोडा कीरॉक शामिल है।

  • कुशाक एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठ गया है, इसे भारत में शायद ही लॉन्च किया जाएगा।

'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत कुशाक और स्लाविया को लॉन्च करने के बाद अब स्कोडा ने भारतीय बाजार के लिए अपने फ्यूचर प्लान साझा कर दिए हैं। कंपनी भारत में जल्द सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है जहां टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी कारें पहले से मौजूद हैं। भारत के कार बाजार के लिए स्कोडा के क्या हैं नए फ्यूचर प्लान इस पर नजर डालेंगे आगे:

नई सब-4 मीटर एसयूवी करेगी लॉन्च

Skoda's new sub-4m SUV design sketch teaser

स्कोडा ने नई सब-4 मीटर एसयूवी कार का भारत में लॉन्च होना कंफर्म कर दिया है, कंपनी के अनुसार यह एक 'बजट फ्रेंडली कार' होगी। इस अपकमिंग कार को भारत में मार्च 2025 तक उतारा जाएगा। यह नई सब-4 मीटर एसयूवी कंपनी के एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी को भी तैयार किया जा चुका है। यह एक फीचर लोडेड कार होगी जिसकी डिजाइन काफी प्रीमियम होगी और इसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।

इस नई एसयूवी कार का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है और जनता को एक सर्वे के जरिए नए नाम की सिफारिश करने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में स्कोडा कारिक, स्कोडा क्विक, स्कोडा कायलक, स्कोडा कीमैक और स्कोडा कीरॉक शामिल है। हालांकि, हमें सामने आए नए डिजाइन स्केच के जरिए स्कोडा की इस अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार की झलक भी देखने को मिल गई है जिससे संकेत मिले हैं कि यह गाड़ी दमदार स्टाइलिंग के साथ आएगी और इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप भी मिलेगा।

स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में होगी लॉन्च

Skoda Enyaq iV

स्कोडा ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि उसकी भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार एन्याक आईवी (Enyaq iV) होगी, जिसे इस साल लॉन्च किया जाएगा। चूंकि इस इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में स्कोडा ईवी की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। स्कोडा इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भारत में 2022 से कर रही है। इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?

कुशाक एक्सप्लोरर एडिशन से उठा पर्दा

Skoda Kushaq Explorer concept

स्कोडा इंडिया ने कुशाक एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठा दिया है। इसमें कई यूनीक ऑफ-रोड डिजाइन मॉडिफिकेशन किए गए हैं, जिनमें 5-स्पोक ब्लैक रिम्स पर फिटेड बड़े ऑल-टेरेन टायर और रूफ रैक शामिल है। इसके एक्सटीरियर पर मैट ग्रीन फिनिश के साथ ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसमें ज्यादातर क्रोम एलिमेंट्स को ब्लैक एक्सेंट्स से रिप्लेस किया गया है। यह शोकेस हुआ मॉडल कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी के 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर बेस्ड था। कुशाक एक्सप्लोरर एडिशन को भारत में शायद ही लॉन्च किया जाएगा, इसकी बजाए कंपनी एक नया स्पेशल एडिशन वेरिएंट उतार सकती है जिसके एक्सटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव (फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन की तरह) देखने को मिल सकते हैं।

स्कोडा के अनुसार भारत में उसकी सेल्स पिछले दो सालों में एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। 2025 में नई सब-4 मीटर एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले अब कंपनी ने अपनी कारों का प्रोडक्शन भी लगभग 30 प्रतिशत बढ़ा दिया है। भारत इसके टॉप पांच ग्लोबल मार्केट में से एक है, और अब चेक रिपब्लिक से बाहर तैयार होने वाली लगभग 50 प्रतिशत स्कोडा कारें भारत में निर्मित मॉडल हैं।

नई स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी में आप क्या देखना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience