Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आई20 एन लाइन की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 17, 2021 11:42 am । सोनूहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • आई20 एन लाइन भारत में हुंडई का पहला एन लाइन मॉडल होगा।
  • इससे 24 अगस्त को पर्दा उठेगा।
  • यह तीन वेरिएंट एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी में मिलेगी।
  • इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए सस्पेंशन दिए जाएंगे।
  • यह रेगुलर मॉडल वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
  • आई20 एन लाइन की प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

हुंडई आई20 एन लाइन की कुछ डीलरों ने बुकिंग शुरू कर दी है, जहां से इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यह भारत में हुंडई का पहला एन लाइन मॉडल होगा जिससे 24 अगस्त को पर्दा उठेगा। यह तीन वेरिएंट एन6 आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल), एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) में मिलेगी।

स्टैंडर्ड आई20 और आई20 एन लाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव नजर आएंगे। एन लाइन इसका स्पोर्टी वर्जन होगा। इसमें नए फ्रंट व रियर बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, साइड र्स्कटिंग और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। एन लाइन मॉडल में बॉडी के चारों तरफ एन बैजिंग दी जाएगी।

इसके केबिन में रेगुलर आई20 के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह रेड हाइलाइट्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मेटल पेडल और एन बैजिंग भी मिलेगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : हुंडई की कारें हुईं महंगी, 17000 रुपये तक बढ़े दाम

आई20 एन लाइन में रेगुलर आई20 वाला 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इसमें अपडेट सस्पेंशन दे सकती है।

भारत में हुंडई आई20 एन लाइन की प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस हुंडई कार का कंपेरिजन टाटा अल्ट्रोज टर्बो और फोक्सवैगन पोलो जीटी से होगा।

यह भी देखें: हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2595 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

S
sourav yaduvanshi
Aug 17, 2021, 12:52:26 PM

awesome cars

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 n line 2021-2023

हुंडई आई20 एन लाइन

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत