• English
  • Login / Register

हाइब्रिड कार आयनिक को भारत ला सकती है हुंडई

संशोधित: अगस्त 04, 2016 06:43 pm | aman

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स अपनी हाइब्रिड कार आयनिक को भारत में लॉन्च कर सकती है। दरअसल भारत में हाइब्रिड कारों की मांग में काफी इजाफा हो रहा है। धीरे-धीरें यह कारें लोकप्रिय भी हो रही हैं और सरकार द्वारा सब्सिडी और टैक्स कम करने के बाद इनकी कीमतें भी घट रही हैं। अटकलें हैं कि इसे अगले साल यहां लाया जा सकता है।

आयनिक को जिनेवा ऑटो शो-2016 में पेश किया गया था। भारत से पहले इसे यूरोप में उतारा जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में यह हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलेगी।

हालांकि भारत में इसका केवल प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन आएगा। इस में 1.6 लीटर का नया जीडीआई डाइरेक्ट इंजेक्शन वाला चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। यह 105 पीएस की पावर और 147 एनएम का टॉर्क देगा। इसके अलावा इस में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 43.5 पीएस की पावर और 170 एनएम की टॉर्क देगी। इस में लगी मोटर को 8.9 किलोवॉट की लिथियम पॉलीमर बैटरी से पावर मिलेगी। मोटर की पावर 61 पीएस होगी। सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड पर 50 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

डिज़ायन के मामले में आयनिक बहुत ही शानदार लगती है। इसका डिजायन कहीं से भी अटपटा नहीं है। इसे हुंडई की फ्लूडिक डिज़ायन थीम पर बनाया गया है। आगे की तरफ हैक्सागोनल ग्रिल और कैरेक्टर लाइने दी गई हैं। साइड प्रोफाइल में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन को ऑल ब्लैक थीम में रखा गया है। यहां फीचर्स और फंक्शनों के लिए कई सारे बटन और डायल्स मिलेंगे। इनके साथ ही सात इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा। कार का केबिन काफी प्रीमियम और हाईटेक लगता है।

कुल मिलाकर यह कार भारतीय बाजार के लिए आने वाले साल में एकदम सटीक विकल्प होगी। केवल इसकी कीमत ऐसा मोर्चा है जहां कंपनी को कड़ी मशक्कत करनी होगी। उम्मीद है कि हुंडई इस मामले में भी निराश नहीं करेगी।

सोर्स : आॅटोकार इंडिया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience