• English
    • Login / Register

    मर्सिडीज़-बेंज एक्स-क्लास पिकअप कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

    संशोधित: अक्टूबर 26, 2016 04:02 pm | tushar

    21 Views
    • Write a कमेंट

    मर्सिडीज़-बेंज ने लग्ज़री लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक एक्स-क्लास के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल 2017 के अंत तक उतारा जाएगा।

    निसान के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक नवारा पर तैयार एक्स क्लास दो डिजायन ‘पावरफुल एडवेंचरर’  और ‘स्टाइलिश एक्सप्लोरर’ में आएगा। पावरफुल एडवेंचरर एडिशन देखने में क्लासिक और टफ पिक-अप जैसा है। इसे हार्डकोर ऑफरोडिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं स्टाइलिश एक्सप्लोरर में कुछ-कुछ कार या अर्बन एसयूवी जैसा अहसास और फीचर मिलेंगे।

    डबल केबिन वाला एक्स-क्लास 5-सीटर होगा। यह 1.1 टन का भार ले जा सकेगा और इसकी टोइंग कैपेसिटी 3.5 टन की होगी। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट में वी6 इंजन मिलेगा, जबकि नीचे वाले वेरिएंट में 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसमें 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी। ऑल व्हील ड्राइव के साथ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी इसमें मिलेगा।

    केबिन का डिजायन और फीचर मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और वी-क्लास जैसे होंगे। हाइलाइट के तौर पर इसमें नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, एल्यूमिनियम फिनिश, फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट डिस्प्ले, सेंट्रल कंट्रोलर और मल्टीफंक्शनल टचपैड जैसे फीचर मिलेंगे।

    शुरू में इसे खासतौर पर अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय बाज़ार के लिए तैयार किया जाएगा। भारत में लाइफस्टाइल पिकअप की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके यहां आने की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience