रेनो की वर्कशॉप ऑन व्हील सर्विस अब भारत के ग्रामीण एरिया में हुई शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2021 06:15 pm । सोनू
- 4K Views
- Write a कमेंट
रेनो ने भारत के ग्रामीण एरिया के लिए वर्कशॉप ऑन व्हील-लाइट फेसिलिटी शुरू की है। कंपनी ने वर्कशॉप ऑन व्हील को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी इस फेसिलिटी के साथ देश में अपनी पकड़ और पहुंच मजबूत करने में लगी है।
रेनो इंडिया के अनुसार इससे वह 530 टचपॉइंट के बाहर भी अपने ग्राहकों को सर्विस से जुड़ी सेवाएं दे पाएगी। पूरे भारत में कंपनी की 250 से ज्यादा लोकेशंस पर वर्कशॉप ऑन व्हील सर्विस एक्टिव है।
वर्कशॉप ऑन व्हील सर्विस दो प्रकार की है। लाइट मोबाइल वर्कशॉप में एक एक टू-व्हीलर का इस्तेमाल होगा जिसमें हल्की फुल्की सर्विस व रिपेयर से जुड़े काम के लिए जरूरी टूल व टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं ओरिजनल वर्कशॉप ऑन व्हील कॉन्सेप्ट में एक फोर व्हीलर का इस्तेमाल किया गया है जिससे वर्कशॉप ऑपरेशन का 90 प्रतिशत काम होता है।
यह भी पढ़ें : इस दिसंबर इन टॉप 10 कारों पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट
0 out ऑफ 0 found this helpful