• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2018 में रेनो ने पेश किया ट्रेज़र कॉन्सेप्ट

प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 01:45 pm । dinesh

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने ऑटो एक्सपो-2018 में इलेक्ट्रिक कार ट्रेज़र के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है।

ट्रेज़र कॉन्सेप्ट की लंबाई 4700 एमएम, चौड़ाई 2180 एमएम और ऊंचाई 1080 एमएम है। यह टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इस में लंबा बोनट और कूपे जैसी रूफलाइन दी गई है। कंपनी के अनुसार इसे तैयार करने में मजबूत पर कम वज़नी मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसका वज़न महज 1600 किलोग्राम है। राइडिंग के लिए इस में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 22 इंच के व्हील दिए गए हैं।

ट्रेज़र कॉन्सेप्ट के केबिन में रेड लैदर का इस्तेमाल हुआ है। रेनो ने इसे फ्रांस की कंपनी केईआईएम-साइकिल के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसके डैशबोर्ड पर बड़े एल शेप वाली डिस्प्ले दी गई है। स्टीयरिंग पर तीन डिस्प्ले लगी है, जिनसे सभी फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। यही टेक्नोलॉजी जीटी कॉन्सेप्ट में भी दी गई है।

रेनो ट्रेज़र में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 350 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देती है। मोटर को अलग-अलग बैटरी से पावर मिलती है। एक बैटरी आगे की तरफ लगी है, जबकि दूसरी को पीछे की तरफ फिट किया गया है। दोनों बैटरी में कूलिंग सिस्टम लगा है। रेनो ट्रेज़र में ब्रेक-ऑपरेटेड एनर्जी रिकवरी सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे चार सेकंड से भी कम समय लगेगा।

यह भी पढें : रेनो क्विड सुपरहीरो एडिशन से उठा पर्दा

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience