English | हिंदी
रेनो क्विड सुपरहीरो एडिशन से उठा पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 05, 2018 01:19 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने क्विड हैचबैक के दो सुपरहीरो एडिशन ‘आयरन मैन’ और ‘कैप्टिन अमेरिका’ से पर्दा उठाया है। इन दोनों स्पेशल एडिशन को अमेजन के जरिये बेचा जाएगा। कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है, इन्हें अमेज़न से बुक किया जा सकता है। स्पेशल एडिशन की कीमत टॉप वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) से करीब 29,000 रूपए ज्यादा होगी।
रेनो क्विड आयरन मैन की खासियतें
- क्विड 1.0 लीटर एएमटी पर बेस
- बाहरी शीशे और ग्रिल पर आर्मर गोल्ड फिनिशिंग
- रियर डोर पर इन्विन्सबल बैजिंग और कार के चारों ओर बॉडी डेकल्स
- क्विड क्लाइंबर वाले स्टील व्हील
- सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर रेड फिनिशिंग
- टू-टोन गियर नोब
- नई अपहोल्स्ट्री, आर्मर गोल्ड कॉन्ट्रास्टिंग के साथ
रेनो क्विड कैप्टिन अमेरिका की खासियतें
- क्विड 1.0 लीटर मैनुअल पर बेस
- आगे की तरफ रेड और पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेटें
- बाहरी शीशे और ग्रिल पर व्हाइट फिनिशिंग
- रियर डोर पर सुपर सोल्जर बैजिंग और कार के चारों ओर बॉडी डेकल्स
- क्विड क्लाइंबर वाले स्टील व्हील
- सेंटर कंसोल पर सुप्रीम ब्लू फिनिशिंग
- स्टीयरिंग व्हील पर सुप्रीम ब्लू फिनिशिंग और गियर नोब पर बोल्ड रेड फिनिशिंग
- नई अपहोल्स्ट्री, बोल्ड रेड कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग के साथ
यह भी पढें :
was this article helpful ?