लैटिन क्रैश टेस्ट में रेनो क्विड को मिले 3-स्टार
संशोधित: नवंबर 20, 2017 01:16 pm | raunak
- Write a कमेंट
लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस बार दक्षिण अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध रेनो क्विड ने अच्छा प्रदर्शन किया है, टेस्ट में क्विड को व्यस्क और चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है।
लैटिन एनसीएपी के अनुसार दक्षिण अमेरिका में उपलब्ध रेनो क्विड भारतीय माॅडल से ज्यादा सुरक्षित है। भारतीय क्विड को सुरक्षा के मामले में महज 1-स्टार रेटिंग मिली हुई है। भारत के हैचबैक सेगमेंट में क्विड इकलौती कार नहीं है जिसे सुरक्षा के लिए खराब रेटिंग मिली है। क्विड के अलावा मारूति सुज़ुकी आॅल्टो 800 और हुंडई इयाॅन का भी खराब प्रदर्शन रहा है।
दक्षिण अमेरिका में उपलब्ध रेनो क्विड और भारतीय क्विड के सेफ्टी फीचर में कई बदलाव देखे गए हैं। दक्षिण अमेरिका माॅडल में चार एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। भारतीय क्विड की बात करें तो इस में एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर का अभाव है, जबकि ड्यूल एयरबैग को आॅप्शनल रखा गया है।
यह भी पढें : ब्राजील में बिकने वाली क्विड से कितनी अलग है हमारी क्विड, जानिये यहां