रेनो की इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2018 05:23 pm । cardekho । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
पिछले साल हमने जानकारी दी थी कि रेनो जल्द ही क्विड पर बेस इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। उस समय चर्चाएं थी कि कंपनी इस कार को केवल चीन में उतारेगी, लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस कार को भारत में भी पेश करेगी। सूत्रों से पता चला है कि भारत में इलेक्ट्रिक कार तैयार करने के लिए रेनो ने गुरूग्राम की मैन्यूफैक्चर कंपनी से हाथ मिलाया है।
भारत में रेनो की इलेक्ट्रिक कारों को चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने सभी जरूरी काम पूरे कर लिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही यहां इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। चर्चाएं हैं कि सबसे पहले यहां क्विड इलेक्ट्रिक को तैयार किया जाएगा। भारत में रेनो क्विड की मांग काफी ज्यादा है, ऐसे में कंपनी क्विड इलेक्ट्रिक लाकर इस मौके को भुना सकती है।
कुछ समय पहले रेनो के सीईओ कारलोस घोस ने कहा था कि अगर चीन में क्विड इलेक्ट्रिक को सफलता मिलती है तो वे इसे ब्राजील और भारत समेत दूसरे देशों में भी उतारेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स तैयार करने में गुरूग्राम की रीको मोटर्स मदद करेगी। रीको मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स तैयार करेगी, जिनका इस्तेमाल कर कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मेक-इन-इंडिया स्कीम का फायदा लेने के लिए रेनो स्थानीय स्तर पर ही इलेक्ट्रिक कार तैयार करेगी। भारत में तैयार होने की वजह से इनकी कीमत भी कम रहेगी।
यह भी पढें : रेनो की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट