• English
  • Login / Register

सितम्बर 2019 ऑफर्स : रेनो की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

प्रकाशित: सितंबर 20, 2019 05:15 pm । nikhilरेनॉल्ट डस्टर

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

मंदी के इस दौर में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों की सेल्स बढाने के लिए भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इसी क्रम में रेनो ने भी क्विड, डस्टर, लॉजी और कैप्चर पर बम्पर ऑफर्स की पेशकश की है। इनमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और फ्री इंश्योरेंस शामिल हैं। 

1. रेनो क्विड

इस सितम्बर महीने रेनो अपनी इस सबसे सस्ती कार पर 2-साल/50,000 किमी की अतिरिक्त वारंटी (कुल 4-साल/1 लाख किमी) दे रही है। साथ इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, केरल राज्य के ग्राहकों हेतु कंपनी 1 रुपये में पहले साल की मुफ्त इंश्योरेंस भी दे रही है। हालांकि, ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस और अतिरिक्त वारंटी में से किसी एक ऑफर का चुनाव करना होगा। 

2. रेनो डस्टर  

रेनो डस्टर के प्री-फेसलिफ्ट वर्ज़न पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसके डीजल वेरिएंट पर कुल 1 लाख रुपये तक के फायदें दिए जा रहे हैं इनमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट पर केवल 30,000 रुपये का ही डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा, प्री-फेसलिफ्ट डस्टर पर लॉयल्टी बोनस के रूप में 10,000 रुपये का कैश और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।    

डस्टर पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसके अलावा, यदि आप पहले से ही किसी रेनो कार के ग्राहक है तो 8.99% की आकर्षक दर पर नई कार फाइनेंस करवा सकते हैं। 

हाल ही में लॉन्च हुए डस्टर के फेसलिफ्ट वर्ज़न पर कंपनी केवल ऊपर बताये गए लॉयल्टी और कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश कर रही है। साथ ही रेनो के मौजूदा ग्राहकों के लिए फेसलिफ्ट वर्ज़न भी 8.99% की फाइनेंस दर पर उपलब्ध है। 

3. रेनो लॉजी

इस महीने रेनो लॉजी का एसटीडी और आरएक्सई वेरिएंट 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट पर उपलब्ध है। साथ ही कंपनी इसपर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी रही है। इसके अलावा, रेनो की इस एमपीवी के स्टेपवे वेरिएंट पर पहले साल का इंश्योरेंस मुफ्त दिया जा रहा है। 

4. रेनो कैप्चर 

रेनो कैप्चर पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस के साथ कुल 1 लाख रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं।   

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट डस्टर

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience