रेनो क्विड में आएगा 1000सीसी का इंजन, एबीएस और एयरबैग्स भी मिल सकते हैं
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 02:48 pm । manish । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 19 Views
- 9 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो जल्द ही क्विड को नए इंजन से अपडेट करने जा रही है। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को जल्द ही 800 सीसी के बजाए 1000सीसी के इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इंजन अपडेट के अलावा इसमें एबीएस फीचर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल
मोटरबीम की रिपोर्ट की मानें तो नई रेनो क्विड में सेफ्टी के लिए एबीएस व फ्रंट में दो एयर बैग भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी अटकलें चल रही है कि 1.0-लीटर वाली क्विड में इजी-आर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
फिलहाल क्विड 3-सिलेन्डर, 799सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 54बीएचपी व 72एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है। कीमत 2.6 से 3.5 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका मेंटेनेंस खर्च मारूति सुज़ुकी अल्टो-800 से 19 प्रतिशत कम है। इसका माइलेज़ 25 किमी प्रति लीटर है। प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छे फीचर देने वाली क्विड को लॉन्च के वक्त से ही भारी सफलता मिली है। रेनो मांग के मुताबिक इसकी डिलीवरी नहीं कर पा रही है। वहीं, चेन्नई में आई भारी बारिश के कारण भी क्विड का डिलीवरी पीरियड बढ़ता जा रहा है।
अधिक पढ़ें: रेनो क्विड, 2015
रेनो जल्द ही क्विड को नए इंजन से अपडेट करने जा रही है। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को जल्द ही 800 सीसी के बजाए 1000सीसी के इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इंजन अपडेट के अलावा इसमें एबीएस फीचर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल
मोटरबीम की रिपोर्ट की मानें तो नई रेनो क्विड में सेफ्टी के लिए एबीएस व फ्रंट में दो एयर बैग भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी अटकलें चल रही है कि 1.0-लीटर वाली क्विड में इजी-आर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
फिलहाल क्विड 3-सिलेन्डर, 799सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 54बीएचपी व 72एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है। कीमत 2.6 से 3.5 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका मेंटेनेंस खर्च मारूति सुज़ुकी अल्टो-800 से 19 प्रतिशत कम है। इसका माइलेज़ 25 किमी प्रति लीटर है। प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छे फीचर देने वाली क्विड को लॉन्च के वक्त से ही भारी सफलता मिली है। रेनो मांग के मुताबिक इसकी डिलीवरी नहीं कर पा रही है। वहीं, चेन्नई में आई भारी बारिश के कारण भी क्विड का डिलीवरी पीरियड बढ़ता जा रहा है।
अधिक पढ़ें: रेनो क्विड, 2015
रेनो जल्द ही क्विड को नए इंजन से अपडेट करने जा रही है। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को जल्द ही 800 सीसी के बजाए 1000सीसी के इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इंजन अपडेट के अलावा इसमें एबीएस फीचर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल
मोटरबीम की रिपोर्ट की मानें तो नई रेनो क्विड में सेफ्टी के लिए एबीएस व फ्रंट में दो एयर बैग भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी अटकलें चल रही है कि 1.0-लीटर वाली क्विड में इजी-आर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
फिलहाल क्विड 3-सिलेन्डर, 799सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 54बीएचपी व 72एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है। कीमत 2.6 से 3.5 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका मेंटेनेंस खर्च मारूति सुज़ुकी अल्टो-800 से 19 प्रतिशत कम है। इसका माइलेज़ 25 किमी प्रति लीटर है। प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छे फीचर देने वाली क्विड को लॉन्च के वक्त से ही भारी सफलता मिली है। रेनो मांग के मुताबिक इसकी डिलीवरी नहीं कर पा रही है। वहीं, चेन्नई में आई भारी बारिश के कारण भी क्विड का डिलीवरी पीरियड बढ़ता जा रहा है।
अधिक पढ़ें: रेनो क्विड, 2015
रेनो जल्द ही क्विड को नए इंजन से अपडेट करने जा रही है। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को जल्द ही 800 सीसी के बजाए 1000सीसी के इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इंजन अपडेट के अलावा इसमें एबीएस फीचर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल
मोटरबीम की रिपोर्ट की मानें तो नई रेनो क्विड में सेफ्टी के लिए एबीएस व फ्रंट में दो एयर बैग भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह भी अटकलें चल रही है कि 1.0-लीटर वाली क्विड में इजी-आर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
फिलहाल क्विड 3-सिलेन्डर, 799सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 54बीएचपी व 72एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है। कीमत 2.6 से 3.5 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इसका मेंटेनेंस खर्च मारूति सुज़ुकी अल्टो-800 से 19 प्रतिशत कम है। इसका माइलेज़ 25 किमी प्रति लीटर है। प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अच्छे फीचर देने वाली क्विड को लॉन्च के वक्त से ही भारी सफलता मिली है। रेनो मांग के मुताबिक इसकी डिलीवरी नहीं कर पा रही है। वहीं, चेन्नई में आई भारी बारिश के कारण भी क्विड का डिलीवरी पीरियड बढ़ता जा रहा है।
अधिक पढ़ें: रेनो क्विड, 2015