टेस्टिंग के दौरान दिखी नई रेनो क्विड
प्रकाशित: जून 22, 2018 03:13 pm । dhruv attri । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने साल 2015 में क्विड हैचबैक को लॉन्च किया था। आकर्षक डिजायन, दमदार फीचर और बेहतर माइलेज की बदौलत लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया। क्विड के प्रति ग्राहकों का रूझान देखते हुए कंपनी समय-समय पर इसके अपडेट वर्जन और लिमिटेड एडिशन भी उतारती रही है। अब एक रेनो क्विड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रेनो क्विड का कॉस्मेटिक अपडेट वर्जन हो सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसके आगे वाले डिजायन, पीछे वाले बंपर और साइड फेंडर में मामूली बदलाव नज़र आता है, बाकी का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। पीछे की तरफ बाएं वाले हिस्से में एग्जॉस्ट पाइप दिया गया है, जो कवर से ढके होने की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है। आगे की तरफ लगे रेनो के लोगों को भी कवर से ढका हुआ है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां चार्जिंग पोर्ट छुपा हुआ हो सकता है। रेनो जोय और निसान लीफ में भी इस जगह चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
रेनो ये घोषणा पहले ही कर चुकी है कि वह जल्द ही क्विड इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगी। चर्चाएं हैं कि सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे भारत में उतारा जाएगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि कैमरे में कैद हुई कार रेनो क्विड का अपडेट वर्जन है या फिर इलेक्ट्रिक अवतार है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी रेनो की नई एमपीवी