• English
  • Login / Register

रेनो क्विड सुपरहीरो एडिशन से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 05, 2018 01:19 pm । raunakरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Renault Kwid Superhero Edition

रेनो ने क्विड हैचबैक के दो सुपरहीरो एडिशन ‘आयरन मैन’ और ‘कैप्टिन अमेरिका’ से पर्दा उठाया है। इन दोनों स्पेशल एडिशन को अमेजन के जरिये बेचा जाएगा। कंपनी ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है, इन्हें अमेज़न से बुक किया जा सकता है। स्पेशल एडिशन की कीमत टॉप वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) से करीब 29,000 रूपए ज्यादा होगी।

रेनो क्विड आयरन मैन की खासियतें

Renault kwid Iron Man Edition

  • क्विड 1.0 लीटर एएमटी पर बेस
  • बाहरी शीशे और ग्रिल पर आर्मर गोल्ड फिनिशिंग
  • रियर डोर पर इन्विन्सबल बैजिंग और कार के चारों ओर बॉडी डेकल्स
  • क्विड क्लाइंबर वाले स्टील व्हील
  • सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर रेड फिनिशिंग
  • टू-टोन गियर नोब
  • नई अपहोल्स्ट्री, आर्मर गोल्ड कॉन्ट्रास्टिंग के साथ

Renault Kwid Iron Man Edition

रेनो क्विड कैप्टिन अमेरिका की खासियतें

Renault Kwid Captain America Edition

  • क्विड 1.0 लीटर मैनुअल पर बेस
  • आगे की तरफ रेड और पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेटें
  • बाहरी शीशे और ग्रिल पर व्हाइट फिनिशिंग
  • रियर डोर पर सुपर सोल्जर बैजिंग और कार के चारों ओर बॉडी डेकल्स
  • क्विड क्लाइंबर वाले स्टील व्हील
  • सेंटर कंसोल पर सुप्रीम ब्लू फिनिशिंग
  • स्टीयरिंग व्हील पर सुप्रीम ब्लू फिनिशिंग और गियर नोब पर बोल्ड रेड फिनिशिंग
  • नई अपहोल्स्ट्री, बोल्ड रेड कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग के साथ

Renault Kwid Captain America Edition

यह भी पढें :

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience