इंतजार खत्म, कल लाॅन्च होगी रेनो क्विड
संशोधित: सितंबर 24, 2015 11:06 am | nabeel | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
काफी इंतजार कराने के बाद आखिरकार रेनो अपनी हैचबैक ‘क्विड’ को कल लाॅन्च करने जा रही है। जी हां, एंट्री लेवल सेग्मेंट में रेनो क्विड को कल लाॅन्च किया जाएगा। क्विड को इस सेग्मेंट में लाॅन्च करने का रेनो का मुख्य मकसद इण्डियन कार मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करना है। गौरतलब है कि रेनो डस्टर के बाद अभी तक इस ब्रांड की कोई कार भारतीय आॅटो बाजार में कुछ खास नहीं कर पाई है, इसलिए रेनो को क्विड से काफी उम्मीदें हैं। अग्रेसिव और एसयूवी जैसा लुक, कमाल के फीचर्स और संभावित अफोर्डेबल प्राइस रेंज के चलते रेनो क्विड इस सेग्मेंट में मारूति अल्टो 800 और हुंइई इयोन के रास्ते में मुसीबतें जरूर पैदा कर सकती है। बेबी डस्टर कही जाने वाली यह कार क्या और कितना कुछ कर सकती है, यह तो कल क्विड की लाॅन्चिंग के बाद ही बता चल सकेगा। अभी एक नज़र डालते हैं इसके बाकी के पहलूओं पर।
रेनो क्विड : एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर
डिज़ाइन
अपने बोल्ड बाॅडी स्ट्रक्चर और चौड़ी ग्रिल और ऊंचा ग्राउण्ड क्लेरेन्स इसे मिनी डस्टर का दर्जा देते हैं। इसके अलावा इसके बाकी के फीचर्स आप इन फोटोज में देख सकते हैं।
पावर
रेनो क्विड में 799सीसी, 3-सिलेण्डर पेट्रोल इंजन लगा है जो 54बीएचपी पावर के साथ 72एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह आंकड़े इस सेग्मेंट में काफी बेहतर माने गए हैं। इस पावरट्रैन के साथ 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया है कि क्विड 25 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी देगी, जो इस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है।
रेनो क्विड देगी 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज
वेरिएंट
रेनो क्विड को कुल 4 वेरिएंट में उतारा जा सकता है।
एडवाॅटेज़
मिनी डस्टर की मजबूत बाॅडी स्ट्रक्चर, एसयूवी जैसा लुक व 300-लीटर का बूट स्पेस इसे अन्य कारों से अलग करते हैं। दूसरी ओर, सेग्मेंट में पहली बार दिए गए 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, स्पोर्टी डिज़ीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक्सेसरीज़ की लम्बी रैंज एक एडवाॅटेज ही कहे जा सकते हैं।