Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो क्विड इलेक्ट्रिक ब्राजील में हुई लॉन्च, क्या भारत में आएगी ये कार?

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022 07:34 pm । सोनूरेनॉल्ट क्विड

  • ब्राजील में पेश की गई क्विड इलेक्ट्रिक की फुल चार्ज में रेंज 298 किलोमीटर है।
  • यूरोपियन मार्केट में क्विड इलेक्ट्रिक को डासिया स्प्रिंग नाम से बेचा जा रहा है।
  • इसमें ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स जिनमें क्लोज्ड ग्रिल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, वॉइस रिकोग्निशन और मैनुअल एसी दी गई है।
  • रेनो ने इस इलेक्ट्रिक कार में 65पीएस पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 26.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया है।
  • यह एसी और डीसी चार्जिंग सपोर्ट करती है और 15 से 80 फीसदी चार्ज 40 मिनट (डीसी) में हो जाती है।

ब्राजील में कुछ समय पहले रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब कंपनी ने ब्राजील में क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह रेनो की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है जो यूरोपियन मार्केट में डासिया स्प्रिंग नाम से उपलब्ध है।

क्विड इलेक्ट्रिक का डिजाइन काफी हद तक इसके आईसीई इंजन वाले मॉडल जैसा है। हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिफरेंस भी दिए गए हैं जिनमें क्लोज्ड ग्रिल, ई-टेक बैज और नए अलॉय व्हील शामिल हैं। ब्राजील में क्विड ईवी तीन कलर शेडः नोरोन्हा ग्रीन, ग्लेशियर पोलर व्हाइट और डायमंड सिल्वर में उपलब्ध है।

क्विड इलेक्ट्रिक के इंटीरियर में ईवी स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके इंटीरियर में यही सबसे बड़ा अपडेट है जो इसे रेगुलर मॉडल के केबिन से अलग दिखाता है। इसमें भारत में उपलब्ध क्विड की तरह ही सर्कुलर गिअर सिलेक्टर दी गई है।

रेनो ने क्विड ई-टेक में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी और वॉइस रिकग्निशन जैसे फीचर दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

क्विड ई-टेक में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 26.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 65 पीएस की पावर देती है। ईको मोड में यह मोटर 44 पीएस की पावर जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को 0 से 50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में महज 4.1 सेकंड लगते हैं।

ब्राजील स्टैंडर्ड के अनुसार क्विड ईवी फुल चार्ज में 298 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। क्विड ईवी में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करता रहता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 7 किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जर से इसे 15 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें : रेनो क्विड का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

अब सवाल ये उठता है कि क्या रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया जाएगा? रेना इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में के-जेई नाम से क्विड इलेक्ट्रिक को शोकेस किया था। रेनो ने भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान अभी साझा नहीं किया है, ऐसे में क्विड ई-टेक के जल्द ही यहां आने की संभावनाएं नहीं है।

यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

Share via

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

A
abdul azeez
Apr 15, 2022, 9:44:13 PM

Aren't luanch

और देखें on रेनॉल्ट क्विड

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत