• English
    • Login / Register

    फ्यूल सिस्टम की जांच के लिए रेनो ने वापस बुलाईं क्विड

    प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2016 03:45 pm । tushar

    13 Views
    • Write a कमेंट

    रेनो ने अपनी स्टार हैचबैक कार क्विड को वापस (रिकॉल) बुलाया है। 18 मई 2016 तक बनी हुईं 799 सीसी इंजन वाली क्विड के फ्यूल हौज़ में क्लिप लगाई जानी हैं और इसके फ्यूल सिस्टम की जांच होनी है। जांच में देखा जाएगा कि इंजन को होने वाली फ्यूल सप्लाई में कोई बाधा तो नहीं आ रही है। इस रिकॉल के लिए रेनो डीलरशिपों ने क्विड के ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। क्लिप लगाने और फ्यूल सिस्टम की जांच निशुल्क की जाएगी।

    क्विड में अब दो इंजनों का विकल्प उपलब्ध है। पहले मॉडल में 799 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। हाल में रेनो ने 1.0 लीटर या 999 सीसी इंजन वाली क्विड को लॉन्च किया था। इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम का है। जल्द ही कंपनी इसका ऑटोमैटिक अवतार भी लाने वाली है। अटकलें हैं कि ऑटोमैटिक क्विड अगले साल आएगी।

    800 सीसी इंजन वाली क्विड की कीमतें 2.65 लाख से शुरू होकर 3.74 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। वहीं क्विड 1.0 के दाम 3.83 लाख और 3.96 लाख रूपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience