रेनो डस्टर, कैप्चर और क्विड में जुड़ सकता है ये काम का फीचर
प्रकाशित: दिसंबर 19, 2018 02:48 pm । raunak । रेनॉल्ट डस्टर
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने कुछ समय पहले अपनी कारों में अपडेट मिडिया नव 4.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम देने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने इस पर काम कर शुरू कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। चर्चाएं हैं कि यह सिस्टम कंपनी की अफॉर्डेबल कार में भी आएगा। अभी रेनो की किसी भी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।
अपडेट मीडिया नव 4.0 की साइज 7.0 इंच होगी। इसका डिजायन पुराने मॉडल जैसा ही होगा। अपडेट मीडिया नव 4.0 में मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन दी जाएगी, जबकि पुराने सिस्टम में प्रेस-टायप रिजिस्टिव स्क्रीन दी गई है।
कैपेसिटिव टच-बेस स्क्रीन का टच ना केवल ज्यादा अच्छा होगा बल्कि सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने के बाद ये ज्यादा आकर्षक भी लगेगा। रेनो ने इस में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस मौजूदा सिस्टम से ज्यादा अच्छी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सिस्टम रेनो डस्टर, क्विड, क्विड पर बनी एमपीवी और कैप्चर में दिया जा सकता है।
यह भी पढें : हुंडई सैंट्रो VS ग्रैंड आई10, जानिये स्पेस के मामले में कौन-सी कार है बेहतर