• English
  • Login / Register

रेनो की नई एसयूवी आई भारत, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में हुई कैद

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2016 03:13 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट


भारतीय कार बाज़ार में रेनो एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है, डस्टर से कॉम्पैक्ट एसयूवी का ट्रेंड शुरू करने वाली रेनो ने भारत में कैप्चर एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पहली बार इसे सड़क पर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। इसे अगले साल भारत में उतारा जाएगा। कैप्चर को भारत में डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। यहां इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 से होगा। कैप्चर को इसी साल रूस में लॉन्च किया गया है। इसे ब्राजील में भी उतारा जाना है।

भारत में लॉन्च होने वाली कैप्चर को डस्टर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यूरोप में उपलब्ध कैप्चर दूसरे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि दोनों का डिजायन और केबिन एक जैसा ही है।

कैप्चर को भारतीय बाजार में डस्टर वाला 1.5 लीटर का डीसीआई इंजन मिलने की पूरी संभावना है। इस इंजन की ताकत 110 पीएस है। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। इसकी ताकत 120 पीएस होगी। डस्टर में यही इंजन 104 पीएस की ताकत देता है। रूस में और ब्राज़ील में 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प भी शामिल है। हालांकि इसके भारत आने की संभावना काफी कम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। ऑफ-रोडिंग के लिए ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।  

कीमत की बात करें तो कैप्चर का बड़ा हिस्सा स्थानीय तौर पर बनाया जाएगा। इस वजह से रेनो इसे बेहद आक्रामक कीमत पर उतार सकती है। कैप्चर की कीमत 15 लाख रूपए के आस-पास रह सकती है।

रूस में उपलब्ध रेनो कैप्चर के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ेंः रूस में रेनो ने कैप्चर से उठाया पर्दा

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
s
sdr kv
Dec 13, 2016, 12:09:13 PM

This is not an SUV rather a cross over and will compete against Suzuki S cross in india. It wont compete against XUV 500 which is much bigger and a true SUV.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience