Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2020: रेनो मोटर्स ने 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को किया शोकेस, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की लेगा जगह

संशोधित: फरवरी 07, 2020 03:20 pm | भानु | रेनॉल्ट डस्टर

  • 1.3 लीटर टीसीई 130 इंजन रेनो द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले दो नए इंजन में से एक है
  • रेनो की इंडियन कारों के लिए इसे 130 पीएस पावर देने के लिहाज़ से किया गया है ट्यून
  • 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की लेगा जगह
  • रेनो डस्टर और कैप्चर में दिया जा सकता है यह 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • रेनो की अलायंस पार्टनर निसान अपनी किक्स एसयूवी में भी दे सकती है यह इंजन

इंडियन ऑटो एक्सपो में रेनो ने दो नए इंजन को शोकेस किया है। इनमें से एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे सबसे पहले रेनो ट्राइबर में लगाया जाएगा जबकि दूसरा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कंपनी की कुछ बड़ी एसयूवी को पावर देता नज़र आ सकता है। भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद रेनो का नया 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की जगह लेगा।

रेनो का 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 2018 में कंपनी के इंटरनेशनल पोर्टफोलियो का हिस्सा बना था। भारत में इसे 1.3 लीटर टीसीई 130 के नाम से उतारा जाएगा जिसका पावर आउटपुट 130 पीएस होगा। रेनो-निसान-मित्सुबिशी ने डायम्लर कंपनी के साथ मिलकर इस इंजन को तैयार किया है। इंटरनेशनल मार्केट में यह इंजन तीन तरह की ट्यूनिंग: 115पीएस/220एनएम, 140पीएस/240एनएम and 160पीएस/270एनएम में उपलब्ध है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 140 पीएस और 160 पीएस ट्यूनिंग वाले वर्जन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। इस इंजन के इंडियन वर्जन का आउटपुट 130 पीएस और 240 एनएम होगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया ट्यूसॉन एसयूवी का फेसलिफ्ट अवतार

चूंकि अब रेनो का 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन कंपनी के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की जगह लेने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि यह बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डस्टर और कैप्चर को पावर देता नजर आएगा। वर्तमान में 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 110 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अब डस्टर और कैप्चर में नया 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन लग जाने से ये दोनो एसयूवी और भी ज्यादा पावरफुल हो जाएंगी। रेनो आने वाले कुछ महीनों में नए इंजन का ऑप्शन देना शुरू कर देगी।

ऑटो एक्सपो 2020: रेनो ने जोए ईवी को किया शोकेस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1271 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल16.42 किमी/लीटर
डीजल19.87 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत