Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2020 में आएगा टाटा एच2एक्स माइक्रो एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल

प्रकाशित: मार्च 08, 2019 04:11 pm । dhruv attriटाटा एच2एक्स

जिनेवा मोटर शो-2019 में टाटा मोटर्स के एच2एक्स कॉन्सेप्ट ने भी काफी सुर्खियां बटौरी। कंपनी ने कहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया जाएगा। इसे हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है। टाटा कारों की रेंज में इसे नेक्सन के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

इसके प्रोडक्शन मॉडल का डिजायन 80 फीसदी तक अपने कॉन्सेप्ट जैसा होगा। नेक्सन की तरह इसे भी बॉक्सी और दमदार लुक देने की कोशिश की गई है। साइज के मामले में यह स्विफ्ट, इग्निस और केयूवी100 के आसपास होगी।

टाटा एच2एक्स मारुति स्विफ्ट मारुति इग्निस महिन्द्रा केयूवी100
लंबाई 3840 एमएम 3840 एमएम 3700 एमएम 3700 एमएम
चौड़ाई 1822 एमएम 1735 एमएम 1690 एमएम 1735 एमएम
ऊंचाई 1635 एमएम 1530 एमएम 1595 एमएम 1655 एमएम
व्हीलबेस 2450 एमएम 2450 एमएम 2435 एमएम 2385 एमएम

टाटा एच2एक्स को कंपनी के अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर अल्ट्रोज़ हैचबैक भी बनेगी। चर्चाएं हैं कि इस में टियागो और टिगॉर वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। अप्रैल 2020 से बीएस-6 नियम लागू होने वाले हैं, जिसके चलते कंपनी टियागो और टिगॉर के डीज़ल वेरिएंट को बंद करने वाली है। ऐसे में हमारा मानना है कि एच2एक्स को केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जा सकता है। टियागो/टिगॉर के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प रखा गया है। यही इंजन टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ में भी आएगा।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 5.5 लाख रूपए से 8.5 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति इग्निस और महिन्द्रा केयूवी100 से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह मारुति स्विफ्ट को भी टक्कर देगी।

यह भी पढें : अब घर बैठे सर्विस करवा सकेंगे अपनी टाटा कार

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 547 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा एच2एक्स पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत