अब घर बैठे सर्विस करवा सकेंगे अपनी टाटा कार
प्रकाशित: मार्च 08, 2019 03:27 pm । dhruv attri । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 526 Views
- Write a कमेंट
अगर आप टाटा की कार रखते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। टाटा मोटर्स ने बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से मोबाइल सर्विस वैन प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत टाटा मोटर्स की सर्विस टीम आपके घर आकर आपकी कार को सही करके जाएगी। कंपनी ने फिलहाल ये सेवा 38 शहरों की 42 जगह पर शुरू की है।
कंपनी के अनुसार सर्विस वैन में कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक और जरूरी सामान रहेगा, जो आपकी कार का रूटीन मेंटेनेंस चेकअप और हल्का-फुल्का रिपेयरिंग का काम करेंगे। अगर आप भी घर बैठे अपनी कार की सर्विस करवाना चाहते हैं तो आप टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। आपके द्वारा चुने गए समय पर कंपनी की टीम आएगी और कार की सर्विस करेगी।
इस से ग्राहकों को ये फायदा होगा कि उन्हें कार सर्विस के लिए सर्विस सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। अक्सर लोगों को इस बात से शिकायत रहती है कि कार सर्विस के दौरान उनका समय काफी खराब जाता है। ऐसे में यह वैन सर्विस उन लोगों के लिए सही साबित हो सकती है। ऐसी सर्विस शुरू करने वाली टाटा मोटर्स इकलौती कंपनी नहीं है। मारूति सुज़ुकी और हुंडई भी ऐसी सर्विस का विकल्प देती है।
यह भी पढें : अप्रैल 2020 में बंद होगी टाटा टियागो और टिगॉर डीज़ल