प्रावेग डिफाय इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलेंगे 11 कलर ऑप्शन, 25 नवंबर को होगी शोकेस
यह सभी कलर ऑप्शंस इस गाड़ी में ऑल-ब्लैक रूफ के साथ मिल सकते हैं।
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप प्रावेग डायनामिक्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी डिफाय से भारत में जल्द पर्दा उठने वाला है। कंपनी ने इस एसयूवी कार से जुड़ी ज्यादा जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की है, लेकिन नए टीज़र के जरिए अब इस गाड़ी के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस के बारे में जरूर बता दिया है।
यह भी पढ़ें: किया ईवी6 की 200 यूनिट्स कस्टमर्स को हुई डिलीवर
डिफाय इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा जिनमें यह शामिल हैं:
बौर्डिओक्स
लिथियम
एम्परर पर्पल
सियाचेन ब्लू
हिंडीगो
मून ग्रे
हल्दी येलो
5.56 ग्रीन
शनि ब्लैक
काज़ीरंगा ग्रीन
वर्मिलियन रेड
यह सभी कलर ऑप्शंस इसमें ब्लैक रूफ के साथ दिए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक दूसरे टीज़र से संकेत मिले हैं कि इस गाड़ी की रूफ पर सनरूफ के बजाए दो क्लियर ग्लास पैनल्स दिए जाएंगे।
इस गाड़ी में मिलने वाली बैटरी को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन हमें इस बात की जानकारी जरूर मिल चुकी है कि यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 0 से 80 परसेंट 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। इस गाड़ी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 407 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर होगी। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 4.9 सेकंड में तय कर लेगी।
भारत में प्रावेग डिफाय इलेक्ट्रिक कार से 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। इस गाड़ी की प्राइस 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो3 से रहेगा। यह गाड़ी एमजी ज़ेडएस ईवी के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।
यह भी पढ़ें : किया ईवी6 की 200 यूनिट्स कस्टमर्स को हुई डिलीवर