होंडा ने किया बैंको से करार, मिलेगा 100 फीसदी तक लोन
प्रकाशित: नवंबर 22, 2016 02:55 pm । alshaar
- 19 Views
- Write a कमेंट
नोटबंदी यानी 500 और 1000 रूपए की पुरानी करेंसी बंद करने के फैसले का असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ा है। नोटबंदी से बिक्री पर पड़ने वाले खराब असर को कम करने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने प्राइवेट बैंकों से करार किया है। इन में एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसीआई जैसे प्रमुख बैंक शामिल हैं। करार के तहत ये बैंक होंडा के संभावित ग्राहकों को हर मॉडल पर 100 फीसदी तक लोन की सुविधा मुहैया कराएंगे।
इस करार के तहत वेतनभोगी (सैलरीड) और खुद का व्यवसाय (सेल्फ इम्प्लॉयड) दोनों ही वर्ग के ग्राहकों को होंडा की कारों पर लोन की सुविधा मिलेगी।
होंडा कार खरीदने वाले लोगों को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक्स-शोरूम कीमत पर 100 फीसदी और ऑन-रोड कीमत पर 90 फीसदी लोन मुहैया कराया जाएगा। एचडीएफसी बैंक सभी होंडा कारों (होंडा सीआर-वी को छोड़कर) की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी लोन देगी। वहीं, एक्सिस बैंक 25,000 रूपए सैलेरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन पाने उपभोक्ताओं को 96 महीनों के लिए ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी लोन मुहैया कराएगी।
होंडा की कार रेंज में फिलहाल ब्रियो, अमेज़, जैज़, सिटी, मोबिलियो, सीआर-वी और अकॉर्ड हाइब्रिड मौजूद हैं। इन्हें कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है।