• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा कोडिएक vs फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन: जानिए कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर किस एसयूवी कार को किया गया ज्यादा पंसद

    प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025 03:02 pm । स्तुति

    66 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में दोनों एसयूवी कार को न्यू जनरेशन अपग्रेड मिले हैं, ऐसे में हमने हमारे इंस्टाग्राम फॉलोअर से पूछा कि वे कौनसी एसयूवी कार पसंद करेंगे

    Our New Skoda Kodiaq vs Volkswagen Tiguan R-Line Instagram Poll Has Drawn Interesting Results

    2025 स्कोडा कोडिएक और फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इन दोनों कारों में कई सारी चीजें कॉमन मिलती है जैसे इंजन ऑप्शन। कोडिएक और टिग्वान आर-लाइन दोनों एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट की प्राइस भी एक जैसी है। हालांकि, यह कारें अपने आप में ही काफी यूनीक है। हाल ही में हमनें कारदेखो इंस्टाग्राम पोल के जरिए हमारे ऑडियंस से पूछा उन्हें इनमें से कौनसी एसयूवी कार ज्यादा पसंद है, जिसके नतीजे काफी दिलचस्प रहे जो कुछ इस प्रकार है :-

    हमारे दर्शकों ने किसे चुना?

    कारदेखो इंस्टाग्राम पोल में हमनें एक आसान सा सवाल पूछा था: ‘‘आप कौनसी नई एसयूवी कार चुनेंगे?’’ जिसमें दोनों एसयूवी कार के ऑप्शन दिए गए थे। हमनें यह ऑप्शन भी दिया था कि आप इनके अलावा और कौनसी एसयूवी कार चुनना चाहेंगे? 

    इस पोल में कुल 1,619 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 45 प्रतिशत लोगों ने 2025 स्कोडा कोडिएक को चुना। वहीं, फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के पक्ष में 41 प्रतिशत वोट रहे। 17 प्रतिशत लोगों ने कहा हमें इनमें से कोई भी एसयूवी कार पसंद नहीं है। 

    स्कोडा कोडिएक vs टिग्वान आर-लाइन : समानताएं व अंतर 

    यह दोनों फ्लैगशिप कारें हैं, स्कोडा कोडिएक एक 7-सीटर एसयूवी है और यह सभी मामलों में 5-सीटर टिग्वान आर-लाइन से बड़ी है। स्कोडा कोडिएक की डिजाइन बेहद एलिगेंट और क्लासिक लगती है, जबकि फोक्सवैगन एसयूवी की डिजाइन स्पोर्टी है। 

    कोडिएक के केबिन में वेरिएंट अनुसार ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन कलर थीम मिलती है, जबकि 2025 टिग्वान आर-लाइन के केबिन में ब्लू एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है।

    इन दोनों गाड़ियों में पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 3-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर कॉमन मिलते हैं। टिग्वान आर-लाइन में बड़ी 15-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जबकि कोडिएक कार में ज्यादा प्रीमियम 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम मिलता है। टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जो स्कोडा कोडिएक में नहीं मिलता है। स्कोडा कोडिएक कार में 360-डिग्री कैमरा और ऑटो पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है। 

    नई स्कोडा कोडिएक में डायनामिक चेसिस कंट्रोल नहीं दिया गया है जो फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन के साथ मिलता है। यह फीचर डैम्पर की स्टिफनेस को बदलने में मदद करता है। 

    इन दोनों एसयूवी कार में एक जैसे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :- 

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    204 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    ट्रांसमिशन

    7-स्पीड डीसीटी 

    ड्राइवट्रेन 

    ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)

    प्राइस व कंपेरिजन

    2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 46.89 लाख रुपये से 48.69 लाख रुपए के बीच है, जबकि फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत 49 लाख रुपये है जो कि कोडिएक के बेस वेरिएंट से 2 लाख रुपये ज्यादा है।
    स्कोडा कोडिएक का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी फुल साइज एसयूवी कार से है, जबकि फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन का कंपेरिजन जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है। यह दोनों एसयूवी कारें मर्सिडीज बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 को भी कड़ी टक्कर देगी।  

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience