Login or Register for best CarDekho experience
Login

इंतजार खत्म… 7 जून को लॉन्च होगी डैटसन रेडी-गो

प्रकाशित: मई 31, 2016 05:57 pm । arunडैटसन रेडी-गो 2016-2020

डैटसन की एंट्री लेवल हैचबैच रेडी-गो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एंट्री लेवल सेगमेंट में डैटसन रेडी-गो की एंट्री यानी इसकी लॉन्चिंग 7 जून होगी। कार की कीमत 2.5 लाख रूपए से 3.5 लाख रूपए रहेगी। डैटसन डीलरशिप पर रेडी-गो पहले ही पहुंच चुकी हैं और बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग राशि 5,000 रूपए रखी गई है।

डैटसन रेडी-गो को रेनो क्विड के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर रेनो क्विड भी बनी है। रेडी-गो में रेनो क्विड का 800सीसी इंजन मिलेगा, जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी का दावा है कि डैटसन रेडी-गो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

चार साल पहले डैटसन ने जिस कॉन्सेप्ट को पेश किया था, रेडी-गो उसके काफी करीब है। क्विड की तरह ही डिजायन के मामले में यह अपने सेगमेंट की दूसरी कारों से एकदम अलग है। इसे थोड़ा ऊंचा बनाया गया है और बॉडी पर शार्प लाइन दी गई हैं। कार के अगले हिस्से पर डैटसन की हैक्सागोनल ग्रिल मौजूद है। हैडलैंप्स रैप-अराउंड स्टाइल के हैं और इनमें क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं।

अगर कोई ग्राहक पहली बार कार खरीदने जा रहा है और टूव्हीलर से फोर व्हीलर पर शिफ्ट हो रहा है तो उसके लिए रेडी-गो एकदम सही कार है। 2.5 लाख रूपए से लेकर 3.5 लाख रूपए के दाम में इसे वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट कहा जा सकता है। इतनी कीमत में आपको इस कार में बेसिक इंटरटेनमेंट सिस्टम, यूनिक डिजायन, स्टाइलिश इंटीरियर, हल्का स्टीयरिंग व्हील और बेहतर माइलेज देने वाला इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें : डैटसन रेडी-गो Vs रेनो क्विड, जानिये कितनी अलग हैं एक-दूसरे से…

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत