• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एसयूवी कार कल होगी लॉन्च, किया सोनेट को देगी टक्कर

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2020 10:32 am । सोनूनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • निसान मैग्नाइट पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में मिलेगी।
  • कल से ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो सकती है और कार की डिलीवरी जनवरी 2021 से शुरू होने की संभावनाएं हैं।
  • इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें सेगमेंट फर्स्ट सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
  • इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से रहेगा।

भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (nissan magnite) की नई एंट्री होने जा रही है। इस अपकमिंग कार को कल यानी 2 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। यह छोटी एसयूवी कार पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में मिलेगी। ग्राहक इस गाड़ी को नजदीकी डीलरशिप से 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। चर्चाएं हैं कि कल से ही यह गाड़ी ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के लिए भी मिल सकेगी, वहीं इसकी डिलीवरी जनवरी 2021 तक शुरू होने की संभावनाएं हैं। 

Nissan Magnite 1.0-litre turbo-petrol engine

निसान मैग्नाइट केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन रेनॉल्ट ट्राइबर की तरह 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। वहीं इसका टर्बो इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/160एनएम रहेगा। मैग्नाइट इस सेगमेंट की पहली एसयूवी कार होगी जिसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों से जानिए कैसी है निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite cabin

इस अपकमिंग कार में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी मिलेंगे जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जेबीएल साउंड सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

हाल ही में इस कार की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट लीक हुई है जिसके अनुसार इसकी कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती हैः-

वेरिएंट

कीमत

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सई

5.50 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सएल

6.25 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी

6.75 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

7.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल

7.25 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी

7.75 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

8.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल सीवीटी

8.15 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी सीवीटी

8.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी

9.55 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience