• English
  • Login / Register

पहली बार कैमरे में कैद हुई निसान की नई एसयूवी

संशोधित: मई 27, 2016 06:48 pm | raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

निसान की नई दमदार एसयूवी पहली बार कैमरे में कैद हुई है। यह एसयूवी निसान के पिकअप ट्रक नवारा के प्लेटफार्म पर बनी है। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग साल 2017 में हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला नई फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट से होगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो इसका फ्रंट वैसा ही है जैसा कि नवारा पिकअप का है। पीछे की तरफ से यह निसान की पुरानी एसयूवी पाथफाइंडर की याद दिलाती है। हालांकि यह एसयूवी अभी डवलपमेंट वाली स्टेज़ में है। उम्मीद है कि जब इसे पेश किया जाएगा तो यह थोड़ी अलग होगी। संभावना है कि इसका इंटीरियर नवारा पिकअप जैसा ही होगा। नवारा पिकअप को निसान ने जून-2014 में थाईलैंड में लॉन्च किया था। नवारा फिलहाल यूरोप में भी उपलब्ध है।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी तो नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें नवारा पिकअप वाला 2.3 लीटर का डीसीआई डीज़ल इंजन दो पावर ट्यून में मिलेगा। कम पावरफुल वर्जन 160 पीएस की पावर और 403 एनएम का टॉर्क देगा। ज्यादा पावरफुल वर्जन 190 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

भारत में यह कार आएगी या नहीं, इसके बारे में निसान ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है। लेकिन भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना थोड़ी कम ही है। इसकी कई वजह हैं। इनमें सबसे पहली वजह है निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी, जिसे साल के अंत तक लॉन्च किया जाना है। एक्स-ट्रेल को काफी प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जाएगा। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, शेवरले ट्रेलब्लेज़र, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मित्सुबिशी पजे़रो स्पोर्ट से होगा। दूसरा, निसान पैट्रोल के भी यहां लॉन्च होनी की संभावना है। अगर पैट्रोल को यहां उतारा जाता है तो यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। फिलहाल निसान के पास भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी टेरानो शामिल है। जो बिक्री के मोर्चे पर सफल नहीं रही है। इसे लंबे वक्त से अपडेट करने की जरूरत महसूस हो रही है। अगर टेरानो को अपडेट किया जाता है तो नवारा पिकअप पर बनी इस नई एसयूवी को भारत में लॉन्चिंग के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।

सोर्स : मोटर1

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience