निसान माइक्रा का फैशन एडिशन लॉन्च, की मत 6.09 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 12, 2017 07:47 pm । khan mohd. । निसान माइक्रा
- 20 Views
- Write a कमेंट
त्योहारी सीज़न पर बिक्री बढ़ाने के लिए हर साल कार कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों के लिमिटेड एडिशन उतारती है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने यही रणनीति अपनाई थी। अब इस लिस्ट में निसान ने भी एंट्री कर ली है। निसान ने आज अपनी लोकप्रिय हैचबैक माइक्रा का फैशन एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके डिजायन में कई अहम बदलाव हुए हैं।
निसान माइक्रा फैशन एडिशन को एक्सएल सीवीटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है, यह फैशन ब्लैक और फैशन ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। फैशन एडिशन की बॉडी पर नए डिजायन वाले स्टीकर लगे हैं, वहीं ब्लैक व्हील कवर पर ऑरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं। बाहरी शीशों पर भी स्टीकर्स लगे हैं। केबिन को ऑरेंज कलर में रखा गया है, स्पोर्टी कार वाला अहसास लाने के लिए इस में पियानो ब्लैक कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। सीटों को ब्लैक कलर में रखा गया है, इन पर ऑरेंज कलर की सिलाई की गई है। फैशन एडिशन में 6.2 इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया गया है, जो निसान कनेक्ट और फोन की मदद से रास्तों की जानकारी देगा।
निसान माइक्रा फैशन एडिशन केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके माइलेज का दावा 19.34 किमी प्रति लीटर है।
यह भी पढें : टाटा टियागो विज़ लॉन्च, कीमत 4.52 लाख रूपए