• English
  • Login / Register

टाटा टियागो विज़ लॉन्च, कीमत 4.52 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 12, 2017 04:44 pm । khan mohd.टाटा टियागो 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Tata Tiago Wizz

टाटा ने टियागो का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, इसे टियागो विज़ नाम से उतारा गया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.52 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 5.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

टाटा टियागो विज़ में 9 नए फीचर जोड़े गए हैं, इन में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ, स्पॉइलर, रेड हाइलाइट वाले ड्यूल-टोन व्हील कवर, यूनिक बेरी-रेड ग्रिल हाइलाइट, ब्लैक कलर वाले बाहरी शीशे, स्लीक रूफ रेल्स और स्टाइलिश ब्लैक पिलर दिया गया है। केबिन को ड्यूल-टोन कलर में रखा गया है, इस में पियानो ब्लैक फिनिशिंग और स्पोर्टी रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। सीटों पर पैटर्न वाली फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

टियागो विज़ को एक्सटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इस वजह से इस में एक्सटी वेरिएंट वाले फीचर भी दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में पावर विंडो, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको और सिटी), हारमन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ज्यूक-कार एप, टर्न बाय टर्न नेविगेषन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग आदि शामिल हैं।

टियागो विज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है। पेट्रोल में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन दिया गया है, इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। इस में ऑटोमैटैड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प अभी नहीं दिया गया है।

was this article helpful ?

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience