• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एसयूवी के टेक पैक और ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस आई सामने

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2020 07:17 pm । भानुनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite

  • 5 वेरिएंट: एक्सई,एक्सएल,एक्सवी,एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम ऑप्शनल वेरिएंट में उपलब्ध है मैग्नाइट
  • इसके टेक पैक में दिए गए हैं जेबीएल स्पीकर्स,एलईडी स्कफ प्लेट्स,पडल लैंप्स,वायरलैस चार्जर,एबिएंट लाइटिंग और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स
  • मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस है 14,000 रुपये ज्यादा
  • ड्यूल टोन ऑप्शन वाली सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी है ये
  • इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का दिया गया है ऑप्शन
  • 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है कीमत

निसान ने अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये 5 वेरिएंट:एक्सई,एक्सएल,एक्सवी,एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम ऑप्शनल वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Nissan Magnite wireless charger
Nissan Magnite puddle lamp

कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं जिनमें 360 डिग्री कैमरा,7 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी शामिल है। अन्य फीचर्स में 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स,क्रूज़ कंट्रोल और एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी शामिल हैं। निसान ने मैग्नाइट के एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट्स के साथ टेक पैक भी पेश किया है। इसकी कीमत 38,698 (सभी वेरिएंट्स के लिए) रखी गई है। इस पैक में वायरलैस चार्जर,एयर प्योरिफायर,जेबीएल स्पीकर्स,एलईडी स्कफ प्लेट्स और पडल लैंप्सजैसे फीचर्स दिए गए हैं। चलिए डालते हैं नजर ये पैक आखिर किन वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है:

वेरिएंट

प्राइस(एक्सशोरूम-दिल्ली)

टेक पैक(हां/नहीं)

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सई

4.99 लाख रुपये

नहीं

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सएल

5.99 लाख रुपये

नहीं

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी/ एक्सवी ड्यूल टोन

6.68 लाख रुपये/  6.82 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम/ एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन

7.55 लाख रुपये/  7.69 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल

6.99 लाख रुपये

नहीं

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी/ एक्सवी ड्यूल टोन

7.68 लाख रुपये/  7.82 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम/ एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन

8.45 लाख रुपये/  8.59 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल)/ एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) ड्यूल टोन

8.55 लाख रुपये/  8.69 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल सीवीटी

7.89 लाख रुपये

नहीं

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी सीवीटी/ एक्सवी सीवीटी ड्यूल टोन

8.58 लाख रुपये/  8.72 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी/ एक्सवी प्रीमियम सीवीटी ड्यूल टोन

9.35 लाख रुपये/  9.49 लाख रुपये

हां

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) सीवीटी/ एक्सवी प्रीमियम (ऑप्शनल) सीवीटी ड्यूल टोन

9.45 लाख रुपये/  9.59 लाख रुपये

हां

निसान मैग्नाइट में 5 मोनोटोन शेड्स और तीन ड्यूल टोन शेड्स का ऑप्शन दिया गया है। निसान ने मोनोटोन वेरिएंट्स के मुकाबले ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस 14,000 रुपये ज्यादा रखी है। चूंकि ये अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है,ऐसे में इसके ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के इन्हीं वेरिएंट्स के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ते हैं। 

Nissan Magnite 1.0-litre turbo-petrol engine

मैग्नाइट कार को 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी रखा गया है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ इसका टर्बो इंजन 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Nissan Magnite rear

सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से है। जल्द ही इस सेगमेंट में रेनो काइगर की भी एंट्री होने वाली है, इस गाड़ी को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:निसान मैग्नाइट फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience