• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का पहली बार टीजर हुआ जारी, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 24, 2024 05:22 pm । भानुनिसान मैग्नाइट 2024

  • 192 Views
  • Write a कमेंट

2024 Nissan Magnite teased for the first time

  • 2020 में निसान मैग्नाइट को किया गया था लॉन्च जिसके बाद से अब जाकर इसे पहली बार मिलने जा रहा है बड़ा अपडेट
  • 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
  • नई ग्रिल के साथ अपडेटेड बंपर,हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी जाएगी इसमें 
  • नई इंटीरियर ट्रिम और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ नजर आ सकती है इसमें 
  • 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें 
  • मौजूदा मॉडल की तरह 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ही दिए जा सकते हैं ऑप्शंस
  • 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

निसान मैग्नाइट को इस साल अपडेट किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल का पहली बार टीजर जारी किया है जिसे 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। टीजर में क्या कुछ खास आया नजर,जानिए आगे:

टीजर में क्या खास आया नजर?

2024 Nissan Magnite alloy wheels teased

टीजर से ये कंफर्म हो रहा है कि 2024 मैग्नाइट का डिजाइन एकदम फ्रैश डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें नए 6 स्पोक ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे जिससे ये एसयूवी पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16 इंच का हो सकता है। 

2024 निसान मैग्नाइट: एक्सटीरियर

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारत एनकैप टेस्ट में स्पॉट किया गया था जिसे देखकर ये अंदाजा लगा था कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके डिजाइन में बदलाव नजर आएंगे। स्पॉट किए गए मॉडल में नई ग्रिल और फ्रंट बंपर डिजाइन के साथ नए डिजाइन की हेडलाइट्स हाउसिंग देखी गई थी। हालांकि इसमें पहले की तरह एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और टेललाइट्स नजर आएगी। 

2024 निसान मैग्नाइट: इंटीरियर और फीचर्स 

Pre-facelift Nissan Magnite Cabin

निसान मैग्नाइट 2024 मॉडल में का केबिन लेआउट पहले जैसा ही नजर आ सकता है मगर नए मॉडल में अलग तरह के कलर वाली इंटीरियर ट्रिम्स और नई फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। नई निसान मैग्नाइट में सिंगल पेन सनरूफ भी दी जा सकती है जो कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी एसयूवी में भी दी गई है। 

इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल के गेजा एडिशन की तरह 9 इंच टचस्क्रीन,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी मिलते रहेंगे। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

Nissan Magnite Engine

निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेंस का ऑप्शन मिलता रहेगा जिनका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

72 पीएस 

100 पीएस

टॉर्क 

96 एनएम 

160 एनएम, 152 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

संभावित लॉन्च, कीमत व कंपेरिजन

भारत में फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट एसयूवी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से रहेगा। फेसलिफ्ट मैग्नाइट की टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी रहेगी।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience