• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लॉन्च से पहले तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 04:15 pm । भानुनिसान मैग्नाइट 2024

  • 320 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite facelift images leaked

  • 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
  • मौजूदा मॉडल जैसे केबिन लेआउट के साथ ब्लैक और ऑरेन्ज थीम वाला इंटीरियर मिलेगा इसमें 
  • सिंगल पेन सनरूफ,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलेंगे नई मैग्नाइट में 
  • प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दिए जाएंगे ऑप्शंस
  • 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

निसान मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा जिसका डिजाइन तो पहले की तरह होगा मगर नए मॉडल में नई टेक्नोलॉजी नजर आएगी। हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस अपडेटेड एसयूवी की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है जिससे इसके एक्सटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। क्या नजर आ रहा है इन तस्वीरों में ये जानिए आगे:

ये एलिमेंट्स आए नजर

2024 Nissan Magnite Front Image Leaked

इन फ्रैंश लीक तस्वीरों में मैग्नाइट फेसलिफ्ट में अपडेटेड हेडलाइट्स और बूमरेंग शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आ रहे हैं जो कि मैग्नाइट के प्री फेसलिफ्ट मॉडल से लिए गए हैं। इसमें अब भी हेक्सागॉनल ग्रिल नजर आ रही है और इसके दोनों ओर बूमरेंग शेप्ड क्रोम एलिमेंट्स भी नजर आ रहे हैं जो कि मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल में भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा नई मैग्नाइट में दमदार डिजाइन की फ्रंट स्किड प्लेट भी नजर आएगी। 

2024 Nissan Magnite Rear Image Leaked

2024 निसान मैग्नाइट का बैक पोर्शन इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आएगा। यहां सिर्फ नए डिजाइन की टेललाइट्स दी गई है और यहां ब्लैक इफेक्ट भी दिया गया है। इसके रियर बंपर का डिजाइन भी मौजूदा मॉडल जैसा ही है ​जहां सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। वहीं टेलगेट पर निसान के लोगो और 'मैग्नाइट' की बैजिंग की पोजिशनिंग भी पहले जैसी ही है। तस्वीरों में रियर वायपर भी देखा जा सकता है। 

2024 निसान मैग्नाइट: इंटीरियर और फीचर्स 

Nissan Magnite facelift interior teaser

निसान ने 2024 मैग्नाइट के इंटीरियर का टीजर हाल ही में जारी किया था। टीजर के अनुसार इसके फेसलिफ्ट मॉडल में ब्लैक और ऑरेन्ज इंटीरियर थीम नजर आएगी वहीं इसके केबिन का डिजाइन मौजूदा मैग्नाइट जैसा होगा। इसकी सीट अपहोल्स्ट्री में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। 

इसके दिए जाने वाले फीचर्स की सटीक जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि मैग्नाइट 2024 मॉडल में गेजा एडिशन की तरह 9-इंच टचस्क्रीन,रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। वहीं इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

2024 निसान मैग्नाइट: पावरट्रेन ऑप्शंस

Nissan Magnite engine

निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल वाले ही पावरट्रेंस का ऑप्शन मिलता रहेगा जिनका स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

72 पीएस 

100 पीएस

टॉर्क 

96 एनएम 

160 एनएम, 152 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी 

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

संभावित कीमत व कंपेरिजन

Nissan Magnite facelift tail light

भारत में फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट एसयूवी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से रहेगा। फेसलिफ्ट मैग्नाइट की टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience