• English
  • Login / Register

निसान ने लीफ ई+ से उठाया पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 11, 2019 03:23 pm । raunakनिसान लीफ

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Leaf e+

निसान ने लास वेगास में चल रहे कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2019 (सीईएस-2019) समारोह के दौरान अपनी लीफ-ई कार को पेश कर दिया है। यह मौजूदा लीफ की तुलना में ज्यादा क्षमता वाली इलेक्ट्रिक कार है।

Nissan Leaf e+

निसान ने 2017 में अपनी सेकेंड जनरेशन लीफ को पेश किया था, जिसमे 40 किलोवॉट-आवर क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी मिलती थी। वहीं, निसान लीफ ई+ में कंपनी ने 62 किलोवॉट-आवर की बैटरी पैक की पेशकश की है। यह फुल चार्ज में लगभग 360 किमी की रेंज देने में सक्षम है। डिज़ाइन के लिहाज़ से लीफ ई+, लीफ के जैसी ही है। हालांकि इसकी ऊँचाई लीफ से 5 मिलीमीटर ज्यादा है।

Nissan Leaf e+

नयी बैटरी पैक के साथ लीफ ई+ में पहले से ज्यादा पावरफूल 160 किलोवाट की मोटर भी दी गयी है। इसके अलावा, लीफ ई+ में नया 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। अन्य सभी फीचर लीफ वाले ही है। लीफ की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता (50 किलोवाट डिसी चार्जिंग) को भी बढ़ा कर लीफ ई+ में 70 किलोवाट (अधिकतम 100 किलोवाट) तक किया गया है। 

यहां हमने लीफ और लीफ ई+ के स्पेसिफिकेशन की तुलना की है: - 

 

लीफ ई+

लीफ

बैटरी पैक 

62 किलोवाट आवर 

40 किलोवाट आवर 

रेंज (ई.पी.ए. सर्टिफाइड*)

226 मिल (~ 360 किमी)

150 मिल (~240 किमी)

डीसी फ़ास्ट चार्जिंग 

70 किलोवाट (100 किलोवाट अधिकतम )

50 किलोवाट

पावर

160 किलोवाट  (~ 217 पीएस)

110 किलोवाट (150 पीएस)

टॉर्क

340 एनएम 

320 एनएम 

*यूनाइटेड स्टेट एन्वॉयरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी 

Nissan Leaf e+

निसान लीफ को भारत में किक्स के बाद अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत में कम्पलीट बिल्ड यूनिट (सी.बी.यू.) के रूप में आयत किया जाएगा। आसान शब्दों में इसका मतलब है कि कंपनी लीफ को भारत में ना बना कर, विदेशी बाजार से आयात करेगी। जिसका सीधा असर इसकी कीमत पर भी देखने को मिलेगा। हुंडई भी इसी साल देश में अपनी कोना-इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। हालांकि इसे भारत में ही बनाया जाएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपए के आस-पास होगी। वहीं, निसान लीफ की कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है। निसान लीफ ई+ को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : 

was this article helpful ?

निसान लीफ पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience