टेस्टिंग के दौरान दिखी निसान किक्स
प्रकाशित: अगस्त 06, 2018 06:20 pm । raunak । निसान किक्स
- 14 Views
- Write a कमेंट
निसान की किक्स एसयूवी को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास होगी।
भारत आने वाली निसान किक्स को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर निसान माइक्रा, निसान टेरानो और रेनो डस्टर भी बनी है। बी0 प्लेटफार्म पर बनी कारों की लंबाई 4.3 मीटर से ज्यादा होती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली निसान किक्स लंबाई के मामले में रेनो कैप्चर से भी ज्यादा बड़ी होगी।
निसान किक्स (ग्लोबल) | रेनो कैप्चर | |
लंबाई | 4295 एमएम | 4329 एमएम |
चौड़ाई | 1760 एमएम | 1813 एमएम |
ऊंचाई | 1590 एमएम | 1619 एमएम |
व्हीलबेस | 2620 एमएम | 2673 एमएम |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 200 एमएम | 210 एमएम |
कैमरे में कैद हुई कार की बात करें तो इसे कंपनी ने अच्छे से कवर किया हुआ है। इसका लेआउट अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली निसान किक्स फीचर लोडेड कार होगी। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे काम के फीचर मिलेंगे।
निसान किक्स में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगा। पेट्रोल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 106 पीएस और टॉर्क 142 एनएम होगा। यही इंजन रेनो कैप्चर में भी लगा है।
पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। देखने वाली बात ये है कि निसान पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प देती है या नहीं।
यह भी पढें : मिलिये निसान की नई 7-सीटर एसयूवी टेरा से