हुंडई लाएगी नई एक्सेंट सेडान, जानिए कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 26, 2019 09:26 pm । स्तुति । हुंडई एक्सेंट 2020
- 469 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में नई जनरेशन की ग्रैंड आई10 को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने ग्रैंड आई10 निओस नाम से पेश किया है। अब कंपनी एक्सेंट सेडान का भी नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयार कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नई एक्सेंट को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2020 के दौरान पेश कर सकती है।
2020 एक्सेंट को हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर तैयार किया जाएगा। इसका डिजाइन, फीचर और इंजन ऑप्शन ग्रैंड आई10 निओस से मिलते-जुलते होंगे। ग्रैंड आई10 निओस की तरह इस में भी बूमरेंग शेप की डे-नाइट रनिंग लाइट, नए हेडलैंप क्लस्टर और कास्केडिंग ग्रिल जैसे फीचर मिलेंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका इंटीरियर लेआउट भी ग्रैंड आई10 निओस से मिलता-जुलता होगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए स्टीयरिंग व्हील्स और वायरलैस फोन चार्जिंग दे सकती है।
हुंडई निओस की बात करें तो इस में 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है, जबकि डीजल इंजन को आने वाले कुछ समय में बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। 2020 एक्सेंट की बात करें तो इस में बीएस6 मानकों पर आधारित इंजन दिए जाएंगे। निओस की तरह इस गाड़ी में भी एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
नई एक्सेंट आने के बाद कंपनी मौजूदा एक्सेंट की बिक्री भी जारी रख सकती है। नई एक्सेंट की कीमत छह लाख से नौ लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज़ से होगा।
यह भी पढ़ें:हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful