Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा फिर लाएगी अमेज़ का नया वर्जन, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2016 06:51 pm । sumitहोंडा अमेज 2016-2021

होंडा जल्द ही अमेज़ का नया वर्जन वाली है। कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन अमेज़ पर काम भी शुरू कर दिया है। इसे जापान में तैयार किया जा रहा है। इस कॉम्पैक्ट सेडान का इंटीरियर और एक्सटीरियर मौजूदा फेसलिफ्ट वर्जन से अलग होगा। अटकलें है कि इसे साल 2018 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत में भी उतारा जाएगा यानी अमेज़ के नए अवतार के लिए दो साल का इंतजार करना होगा।

ऑटोकार प्रोफेशनल से मिली जानकारी के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन होंडा अमेज़ को कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया जाएगा। जो जल्द ही लागू होने वाले कड़े सुरक्षा मानकों के अनुरूप होंगे। दरअसल भारत सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कारों में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए जल्द ही कड़े कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर सामने से टक्कर होने की स्थिति में आगे बैठी सवारियों की सुरक्षा को काफी संवेदनशीलता से लिया जाएगा। कारों में सुरक्षा से जुड़े नए नियम 1 अक्टूबर 2017 से सभी नई कारों पर लागू होंगे, जबकि 1 अक्टूबर 2019 तक सभी पुरानी कारों को इन नियमों के मुताबिक अपडेट करना होगा।


सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए होंडा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अप्रैल 2017 से सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड देगी। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ कटसुशी इनोयूई ने कहा कि ‘होंडा सेफ्टी पर हमेशा ध्यान देती है। भारत में बिकने वाली सभी होंडा कारों को एडवांस कम्पेबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है, जो कार के ढांचे को ज्यादा मजबूत बनाता है।' उम्मीद की जा सकती है कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नेक्स्ट जनरेशन अमेज़ के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम (एसबीआर) दिया जाएगा।


होंडा अमेज़ को साल 2013 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक इसकी 1,96,032 यूनिट बेची जा चुकी हैं। होंडा ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया जो अपडेट इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ आया है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और नया ड्यूल थीम डैशबोर्ड दिया गया है। मौजूदा अमेज़ का मुकाबला मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर, टाटा जेस्ट, फोर्ड फीगो एस्पायर, हुंडई एक्सेंट और फॉक्सवेगन की आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो से है। इसकी कीमत 5.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

यह भी पढ़ें: होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च, कीमत 5.29 लाख रूपए

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत