होंडा अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च, कीमत 5.29 लाख रूपए
संशोधित: मार्च 03, 2016 01:54 pm | arun | होंडा अमेज 2016-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन आज लाॅन्च कर दिया है। इस काॅम्पेक्ट सेडान की कीमत 5.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टाॅप एंड वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रूपए है। भारत में इसे 2013 में लाॅन्च किया गया था और उसके बाद से यह अमेज़ का पहला फेसलिफ्ट है।
2016-होंडा अमेज़ के अंदर-बाहर थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं लेकिन इंजन को पहले जैसा ही रखा गया है। इंजन स्पेक्स पर ध्यान दें तो इसे पहले की तरह ही पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन देखने को मिलेगा जो 87बीएचपी की ताकत के साथ 109एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसका 1.5 लीटर डीज़ल माॅडल 99बीएचपी की पावर और 200एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्टैण्डर्ड 5-स्पीड मैनुअल के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स (केवल पेट्रोल) का आॅप्शन भी दिया गया है। इसका सीवीटी पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है जो एआरएआई के मुताबित 17.8 किमी प्रति लीटर का है।
एक्सटीरियर अपडेट की बात करें तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली नई रेडिएटर ग्रिल, नया बंपर और पीछे की तरफ नए डिजायन वाले टेललेम्प्स देखने को मिलेगा। इन अपडेट के बाद भी अमेज़ का फेसलिफ्ट वर्जन इसके रेग्युलर माॅडल जैसा ही दिखाई देता है। केबिन में देखें तो यहां कुछ मेज़र बदलाव दिखाई देंगे। इसमें नया ड्यूल टोन डैशबोर्ड, टचस्क्रीन आॅडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम (एवीएन), आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और एसी वेन्ट्स शामिल हैं।
घरेलू बाजार में 2016-होंडा अमेज़ का मुकाबला मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, हुंडई एक्सेंट व टाटा जे़स्ट के अलावा जल्द ही लाॅन्च होने वाली फाॅक्सवेगन एमियो से होगा।
यह भी पढ़ें: