टेस्टिंग के दौरान दिखी नेक्स्ट जनरेशन हुंडई एलांट्रा
प्रकाशित: जुलाई 24, 2019 01:30 pm । सोनू
- 601 Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स, एलांट्रा सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल को तैयार कर रही है। इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।हालांकि, इसे पूरी तरह से कवर किया गया था। फिर भी कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।
नई एलांट्रा को उतारने से पहले कंपनी भारत में इसके मौजूदा मॉडल का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करेगी। फेसलिफ्ट एलांट्रा को अक्टूबर 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। फेसलिफ्ट एलांट्रा के डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव नजर आएंगे।
नेक्स्ट जनरेशन एलांट्रा की बात करें तो कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश कर सकती है। हालांकि इसके लॉन्च से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। तस्वीरों पर गौर करें तो इसका बाहरी डिजाइन कई मामलों में 2020 सोनाटा की याद दिलाता है। इसके केबिन की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई है।अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई एलांट्रा का केबिन फेसलिफ्ट एलांट्रा से मिलता-जुलता है। इसकी फीचर लिस्ट भी काफी हद तक फेसलिफ्ट एलांट्रा से मिलती-जुलती हो सकती है।
2021 एलांट्रा में फेसलिफ्ट मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। चर्चाएं ये भी कंपनी इसका ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है।फेसलिफ्ट एलांट्रा की बात करें तो इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर इंजन, बीएस6 मानकों पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। डीजल वेरिएंट में 1.6 लीटर और 1.5 लीटर इंजन का विकल्प आएगा।
इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 14 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस, स्कोडा ऑक्टाविया और नई होंडा सिविक से होगा।
यह भी पढ़ें: क्या ऐसी होगी भारत आने वाली हुंडई वरना फेसलिफ्ट?