महिन्द्रा लाएगी नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500, जानिये कब होगी लॉन्च
महिन्द्रा जल्द ही नई जनरेशन की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 लाने वाली है। जानकारी मिली है कि इन्हें महिन्द्रा-सैंग्यॉन्ग के नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार नई जनरेशन की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 को अंतरराष्ट्रीय उत्सर्जन और क्रैश सेफ्टी नियमों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। भारत में 2020 से बीएस-6 नियम लागू होने वाले है, ऐसे में महिन्द्रा इन में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है। महिन्द्रा की मौजूदा एक्सयूवी500 को आस्ट्रेलिया के क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, नए प्लेटफार्म पर बनी एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिल सकती है।
महिन्द्रा की इन दोनों एसयूवी को लंबे समय से बदलाव की दरकार है। हालांकि इसके बावजूद भी ग्राहक इन्हें अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फरवरी 2018 में स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 की क्रमशः 4851 और 1901 यूनिट बेची गई। बिक्री का यह आंकड़ा मुकाबले में मौजूद टाटा सफारी (320 यूनिट) और टाटा हैक्सा (895 यूनिट) से काफी ज्यादा है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इन्हें 2020 से पहले बाजार में उतार सकती है।
यह भी पढें : मिलिये महिन्द्रा की ऑफरोडर एसयूवी रॉक्सर से...