• English
  • Login / Register

मिलिये महिन्द्रा की ऑफरोडर एसयूवी रॉक्सर से...

प्रकाशित: मार्च 05, 2018 01:05 pm । raunakमहिंद्रा थार 2015-2019

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने नई ऑफरोडर एसयूवी रॉक्सर से पर्दा उठाया है। इसे जल्द ही अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। यहां इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 10.14 लाख रूपए होगी। यह महिन्द्रा थार पर बेस है।

  • महिन्द्रा रॉक्सर: 10.14 लाख रूपए (15,549 डॉलर)
  • महिन्द्रा थार सीआरडीआई: 6.46 लाख रूपए (टूडब्ल्यूडी)/6.98 लाख रूपए (एडब्ल्यूडी)
  • महिन्द्रा थार सीआरडीई: 9.10 लाख रूपए

महिन्द्रा रॉक्सर को कंपनी के अमेरिका स्थित डेट्रॉयट प्लांट में एसेंबल  किया जाएगा। महिन्द्रा थार की तरह यह भी बॉडी माउंट स्टील फ्रेम पर बनी है। कंपनी इसका लिमिटेड एडिशन भी लाएगी, इस में कई ऑप्शनल फीचर होंगे। लिमिटेड एडिशन में सॉफ्ट टॉप, विंच, लाइट बार, ऑफ-रोड टायर, साइड और रियर व्यू मिरर, ऑडियो सिस्टम और ग्रेब हैंडल जैसे ऑप्शनल फीचर आएंगे।

महिन्द्रा रॉक्सर में थार वाला 2.5 लीटर एम2डीआईसीआर डीज़ल इंजन आएगा, जो 63 पीएस की पावर और 195 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। रॉक्सर को खासतौर पर ऑफरोडिंग के लिए बनाया गया है, ऐसे में इसकी टॉप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा तक सीमित होगी। इसका माइलेज 13 से 14 किमी प्रति लीटर होगा। इसकी माल ढोने की कैपेसिटी 1583 किलोग्राम है।

कद-काठी

  महिन्द्रा रॉक्सर महिन्द्रा थार डीआई महिन्द्रा थार सीआरडीई
लंबाई 3759 एमएम 3760 एमएम 3920 एमएम
चौड़ाई 1574 एमएम 1640 एमएम 1726 एमएम
ऊंचाई 1905 एमएम 1904 एमएम 1930 एमएम
व्हीलबेस 2438 एमएम 2430 एमएम 2430 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 228 एमएम 187 एमएम 200 एमएम

यह भी पढें : महिन्द्रा की ये कारें हो सकती हैं बंद !

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience