• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 12, 2024 06:57 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

न्यू जनरेशन होंडा अमेज को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है 

नई मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है और अब जल्द इसके मुकाबले में मौजूद होंडा अमेज को भी नया जनरेशन अपडेट मिलने जा रहा है। 2024 होंडा अमेज़ को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस सेडान कार के डिजाइन स्केच जारी किए गए थे, जिसमें इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर की झलक देखने को मिली। न्यू जनरेशन होंडा अमेज में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे आगे:

नया एक्सटीरियर 

2024 Honda Amaze exterior design sketch

2024 Honda Amaze exterior design sketch

टीजर स्केच में 2024 होंडा अमेज का नया लुक सामने आया है, इसकी डिज़ाइन नई होंडा सिटी और होंडा अकॉर्ड (अंतरराष्ट्रीय मॉडल) से काफी इंस्पायर्ड लग रही है। अनुमान है कि कंपनी इसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट क्लस्टर को कनेक्ट करती चौड़ी क्रोम बार दे सकती है। आगे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर शेप की ग्रिल और होंडा अकॉर्ड जैसा बंपर दिया जा सकता है। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्लीक एलईडी टेललाइट और होंडा सिटी जैसा ऊंचा बंपर दिया जा सकता है।

दूसरी होंडा कार से इंस्पायर्ड इंटीरियर 

2024 Honda Amaze interior design sketch

डिजाइन स्केच के अनुसार, होंडा अमेज न्यू मॉडल का इंटीरियर सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी से इंस्पायर्ड हो सकता है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आया है। डैशबोर्ड पर इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन के साथ पैटर्न ट्रिम इंसर्ट दिए गए हैं। 

बेहतर सेफ्टी फीचर मिलेंगे

Honda City wireless phone charger

स्केच से संकेत मिले हैं कि इस अपकमिंग कार में लेन कीप असिस्ट के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है। टीजर स्केच में बड़ी टचस्क्रीन भी नजर आई है। अनुमान है कि इस गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) और रियरव्यू कैमरा मिल सकता है।

मिल सकते हैं मौजूदा अमेज वाले इंजन ऑप्शन

Honda Amaze 1.2-litre naturally aspirated petrol engineअनुमान है कि होंडा इसमें मौजूदा अमेज वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

प्राइस व कंपेरिजन

2024 होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगॉर, हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से होगा। 

यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience